सहरसा: सहरसा शहर से लगभग सात किलोमीटर दूर प्राथमिक विद्यालय, लालगंज बारा में बुधवार को ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक हेमंत कुमार से पोशाक राशि के लगभग सवा लाख रुपये लूट लिये. प्रधानाध्यापक ने पुलिस को बताया कि पोशाक राशि वितरण शुरू होते ही गांव के छठू मुखिया, सोहन मुखिया सहित पांच अन्य आ धमके. उनलोगों ने हमारे साथ मारपीट की और घसीट कर विद्यालय परिसर से बाहर खेत में ले गये, जहां राशि लूट कर भाग गये.
सूचना मिलते ही बिहरा थाने के सब इंस्पेक्टर सुबोध यादव, पंचायत राज पदाधिकारी विवेकानंद झा पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. प्रधानाध्यापक ने बताया कि स्टेट बैंक की अगुवानपुर शाखा से पोशाक मद में एक लाख 31 हजार एक सौ रुपये की निकासी मंगलवार को की गयी. बुधवार को कुछ छात्र-छात्राओं के बीच राशि वितरित की गयी. तब तक हंगामा करते हुए कुछ ग्रामीण आये और राशि लूट कर भाग गये. इस केंद्र पर मजिस्ट्रेट के रूप में पंचायत राज पदाधिकारी विवेकानंद झा और सब इंस्पेक्टर जयराम चौधरी की ड्यूटी लगायी गयी थी. लेकिन, इनमें से कोई वहां मौजूद नहीं था.
पंचायत राज पदाधिकारी ने बताया कि कुछ और विद्यालय पर भी मेरी डय़ूटी थी. घटना की सूचना मिलते ही यहां आया, लेकिन तब तक राशि की लूट हो चुकी थी. जिला प्रशासन ने प्रत्येक सीआरसी स्तर पर एक मजिस्ट्रेट व एक पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की थी.
कई जगहों पर हंगामा
सारण के बनियापुर में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भुसाव के छात्रों ने राशि नहीं मिलने पर प्रखंड कार्यालय में हंगामा व वाहनों पर पथराव किया
सहरसा के मध्य विद्यालय, बिहरा के छात्रों व अभिभावकों ने राशि नहीं मिलने पर सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग जाम किया
सहरसा के आदर्श आवासीय मध्य विद्यालय शिक्षक संघ के छात्र राशि नहीं मिलने पर डीएम कार्यालय पहुंचे.
भोजपुर के पीरो में ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़ा.