पटना: रेल और विमान परिचालन पर कोहरे की धुंध का असर साफ दिखने लगा है. इसकी वजह से एक तरफ ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा है, वहीं फ्लाइट अपने निर्धारित समय से करीब डेढ़ से दो घंटे विलंब से उड़ रही हैं.
बुधवार को पटना जंकशन से खुलने वाली 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस रद्द रही. 12401 मगध एक्सप्रेस को भी इस्लामपुर की बजाय पटना जंकशन से ही खोल दिया गया. नयी दिल्ली से पटना आने वाली लगभग तमाम गाड़ियां घंटों विलंबित रहीं.
रद्द होने से यात्री रहे परेशान
नयी दिल्ली से पटना पहुंचने वाली संपूर्ण क्रांति के करीब साढ़े 15 घंटे विलंब से रहने की वजह से रेल प्रशासन ने राजेंद्र नगर से खुलने वाली संपूर्ण क्रांति को रद्द कर दिया. मंगलवार को भी संपूर्ण क्रांति रात 12 बजे के बाद खुली थी, जबकि जनसाधारण को रद्द कर दिया गया था. बुधवार को संपूर्ण क्रांति के रद्द होने से इसमें आरक्षण करा कर रखने वाले एक हजार से अधिक यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. उनके लिए रेल प्रशासन की तरफ से कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की गयी थी.
दूसरी ट्रेनों में बढ़ी भीड़
संपूर्ण क्रांति रद्द होने से दूसरी ट्रेनों में अचानक भीड़ बढ़ गयी. अधिकांश यात्रियों ने घंटों आरक्षण काउंटर पर खड़े होकर टिकट कैंसिल कराया. उसके बाद दिल्ली जाने वाली दूसरी गाड़ियों में वेटिंग टिकट लेकर ही निकल दिये. इसके चलते इन ट्रेनों के टीटीइ बाबू की पूछ अचानक बढ़ गयी. नयी दिल्ली से आने वाली जनसाधारण भी करीब 18 घंटे लेट रही.