आरा:बेलाउर गांव में महिला मुखिया की हथियारबंद लोगों ने गला दबा कर हत्या कर दी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बेलाउर गांव के समीप आरा-सहार मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मृतक मुखिया के परिजन के बयान पर तीन नामजद सहित चार अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सूचना मिलते ही एसपी घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा कर जाम को समाप्त कराया.
उन्होंने घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई दिशा-निर्देश भी दिये. जानकारी के अनुसार, उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में रविवार की रात नामजद लोग हथियारों से लैस हो कर बेलाउर पंचायत की मुखिया चंपा देवी के यहां पहुंचे.
उक्त लोगों ने हस्ताक्षर करवाने के बहाने घर का दरवाजा खुलवा कर घर के अन्य सदस्यों को कब्जे में ले लिया. इसके बाद राजेंद्र रवानी की पत्नी मुखिया चंपा देवी की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. आरोपी फरार हैं.