19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी का झांसा दे किया शारीरिक शोषण

मौलवी मस्तान बाबा की करतूत सीवान . अभी देश भर में एक कथित संत का मामला जोर-शोर से चल रहा था. वहीं इसी कड़ी में सीवान के जीवीनगर थाना में तथाकथित मस्तान बाबा के मामले में शादी का प्रलोभन देकर अवैध शारीरिक संबंध बनाने और शादी तय कर शादी से इनकार करने का मामला प्रकाश […]

मौलवी मस्तान बाबा की करतूत

सीवान . अभी देश भर में एक कथित संत का मामला जोर-शोर से चल रहा था. वहीं इसी कड़ी में सीवान के जीवीनगर थाना में तथाकथित मस्तान बाबा के मामले में शादी का प्रलोभन देकर अवैध शारीरिक संबंध बनाने और शादी तय कर शादी से इनकार करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़िता द्वारा महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि पीड़िता जीवीनगर थाने की अकबरी (काल्पनिक नाम) ने जीवीनगर थाने के रोजागढ़ निवासी असगर अली उर्फ मस्तान बाबा व उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मौलवी मस्तान बाबा इस लड़की के साथ कई वर्षो से शादी का झांसा देकर अवैध शारीरिक संबंध बनाये हुए था और लगातार उसका शारीरिक शोषण कर रहा था. उन्होंने बताया कि लड़की के दबाव पर वह शादी को तैयार हुआ और शादी तय कर निश्चित समय पर शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता के बयान पर 376 एवं अन्य सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और अभियुक्तों क ी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवश्कतानुसार पीड़िता की मेडिकल जांच भी करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि लोगों को ऐसे बाबाओं से सावधान रहने की जरूरत है और मीडिया का भी सकारात्मक सहयोग आवश्यक है, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगायी जा सके और पीड़िता को न्याय मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें