14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 सड़कों के निर्माण कार्य का सीएम ने किया शुभारंभ

गोपालगंज. अब सड़कों पर गड्ढा ढूंढ़ते रह जाओगे. जिले के ग्रमीण इलाक ों से गुजरने वाली सड़कों पर गाड़ियां फर्राटा भरेंगी. सड़क पर अब खोजने पर भी एक गड्ढा नहीं मिलेगा. पथ निर्माण विभाग ने जिले में 263 किमी सड़कों की मरम्मत एवं निर्माण के लिए कार्य एजेंसी को नियुक्त करते हुए उनसे काम कराने […]

गोपालगंज.
अब सड़कों पर गड्ढा ढूंढ़ते रह जाओगे. जिले के ग्रमीण इलाक ों से गुजरने वाली सड़कों पर गाड़ियां फर्राटा भरेंगी. सड़क पर अब खोजने पर भी एक गड्ढा नहीं मिलेगा. पथ निर्माण विभाग ने जिले में 263 किमी सड़कों की मरम्मत एवं निर्माण के लिए कार्य एजेंसी को नियुक्त करते हुए उनसे काम कराने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सचिवालय स्थित संवाद भवन से बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 74 करोड़ की लागत से बननेवाली सड़कों का शुभारंभ किया. जिला मुख्यालय के कमला राय चौक पर सोना इंजीकॉम प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता भगवान राम समेत अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पथ निर्माण विभाग ने सड़कों के रखरखाव के लिए नयी नीति बनायी है, जिसमें सड़कों का रखरखाव और पथ संधारण का कार्य शामिल है. इसके तहत गोपालगंज जिले में पैकेज 36 व 37 के तहत 29 सड़कों का निर्माण व रखरखाव 74 करोड़ रुपये से किया जायेगा. साथ ही इन सभी सड़कों को अगले पांच वर्ष तक रखरखाव की जिम्मेदारी निर्माण एजेंसी सोना इजीकॉम प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी गयी है. इस मौके पर कार्य एजेंसी के प्रबंध निदेशक चंद्रवंश गिरि उर्फ टूना गिरि ने विभाग को आश्वस्त किया कि जिले की सड़कों पर खोजने से भी गड्ढा नहीं मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें