Advertisement
घायल छात्र की मौत, थाने पर पथराव
चेरियाबरियारपुर/मंझौल (बेगूसराय) पिटाई में घायल छात्र की मौत से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को चेरियाबरियारपुर थाना और प्रखंड कार्यालय पर जम कर पथराव किया. इसमें पुलिस अधिकारियों और कई अन्य लोगों को चोटें आयीं. लोगों ने चार घंटे तक स्टेट हाइवे-55 जाम रखा. 23 नवंबर को खांजहांपुर करोड़ निवासी त्रिवेणी महतो के 16 वर्षीय पुत्र […]
चेरियाबरियारपुर/मंझौल (बेगूसराय)
पिटाई में घायल छात्र की मौत से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को चेरियाबरियारपुर थाना और प्रखंड कार्यालय पर जम कर पथराव किया. इसमें पुलिस अधिकारियों और कई अन्य लोगों को चोटें आयीं. लोगों ने चार घंटे तक स्टेट हाइवे-55 जाम रखा. 23 नवंबर को खांजहांपुर करोड़ निवासी त्रिवेणी महतो के 16 वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार को गांव के ही दो लोगों ने पीटा था. उसे घायल अवस्था में परिजनों ने पटना में भरती कराया, जहां 28 नवंबर की सुबह उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में मृत छात्र के पिता ने चेरियाबरियारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृत किशोर 10वीं कक्षा का छात्र था. शुक्रवार की सुबह शव को पटना से चेरियाबरियारपुर लाया गया. शव पहुंचते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये और लाश को स्टेट हाइवे पर रख कर हंगामा करने लगे. लगभग चार घंटे तक रोड जाम रहा. इस दौरान लोगों ने थाना व प्रखंड कार्यालय पर पथराव किया, जिसमें कई पुलिस अधिकारियों व अन्य लोगों को चोटें आयीं. बाद में मंझौल के एसडीओ राशिद कलीम अंसारी, प्रभारी एसडीपीओ मो अब्दुल्लाह, पुलिस निरीक्षक प्रेमनाथ राम, भाकपा नेता राम पदार्थ सिंह, जदयू नेता पंकज कुमार सहित अन्य नेताओं की पहल एवं आर्थिक मदद देने के आश्वासन पर आक्रोशित लोग शांत हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement