13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच घंटे तक ठहरा रहा शहर एक ही आवाज, आगे बढ़ो

पटना: माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों व दफादार-चौकीदारों के धरना-प्रदर्शन ने बुधवार को पटना शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त कर डाला. अपराह्न् तीन बजे से लेकर रात करीब आठ बजे तक आर ब्लॉक गेट बंद रहने से सड़कों पर गाड़ियां रेंगती रहीं. इस जाम का असर आसपास की दूसरी सड़कों पर भी पड़ा. आर […]

पटना: माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों व दफादार-चौकीदारों के धरना-प्रदर्शन ने बुधवार को पटना शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त कर डाला. अपराह्न् तीन बजे से लेकर रात करीब आठ बजे तक आर ब्लॉक गेट बंद रहने से सड़कों पर गाड़ियां रेंगती रहीं. इस जाम का असर आसपास की दूसरी सड़कों पर भी पड़ा. आर ब्लॉक गेट बंद देख कर कई लोग मीठापुर गुमटी की तरफ भी निकले, जिसके चलते गुमटी पर लंबा जाम लग गया.

प्रमुख मार्ग हुए प्रभावित: जाम का प्रभाव दोपहर तीन बजे से लेकर रात आठ बजे तक दिखा. इसकी वजह से आर ब्लॉक, वीरचंद पटेल पथ, आयकर गोलंबर, तारामंडल, बुद्धमार्ग, डाकबंगला, जीपीओ, न्यू मार्केट, स्टेशन रोड, एक्जिबिशन रोड, भट्टाचार्या रोड, कदमकुआं से लेकर अशोक राजपथ तक लंबा जाम लग गया. दोपहर चार बजे के बाद इन सड़कों पर हर तरफ गाड़ियां-ही-गाड़ियां फंसी दिख रही थीं. 500 मीटर की छोटी-सी दूरी तय करने में भी वाहनचालकों को 20 से 25 मिनट का समय लग रहा था.

तारामंडल के पास फंसी रहीं गाड़ियां: आर ब्लॉक गेट बंद रहने के चलते गर्दनीबाग-अनिसाबाद या बेली रोड की तरफ आनेवाले वाहनों को बुद्ध मार्ग होते हुए तारामंडल के रास्ते आयकर गोलंबर होते हुए निकाला गया. इसकी वजह से अशोक सिनेमा हॉल से लेकर तारामंडल तक गाड़ियां काफी देर तक फंसी रहीं. मीठापुर आरओबी के दोनों छोर पर लंबा जाम लगा रहा. ओवरटेक कर दूसरे फ्लैंक से निकलने के चक्कर में भी कई बार जाम लंबा खिंचता रहा. इस बीच अधिकांश जगहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान नदारद दिखे.

अदालतगंज मार्ग रहा जाम: फुलवारीशरीफ से आनेवाले व्यावसायिक व निजी वाहन वीरचंद पटेल से अदालतगंज मार्ग होते हुए बुद्ध मार्ग की ओर निकलने लगे. इस स्थिति में अदालत गंज मार्ग में भी जाम की स्थिति हो गयी. सबसे खराब स्थिति भाजपा कार्यालय के सामने की थी. वीर चंद पटेल मार्ग से वाहन अदालत गंज मार्ग की ओर जाना चाहते थे और इनकम टैक्स गोलंबर से किसी तरह पार कर निकले वाहन आर ब्लॉक गोलंबर तक जाना चाहते थे. पहले हम-पहले हम के कारण भाजपा कार्यालय के पास वाहन इधर-उधर से प्रवेश करने के कारण जाम की स्थिति को पैदा कर चुके थे. खास बात यह है कि वहां तैनात यातायात पुलिस के दो जवान वाहनों को नियंत्रित करने के बजाय साइड में खड़े थे. वाले इसके अलावा बुद्ध मार्ग से तारामंडल होते हुए कई वाहन इनकम टैक्स गोलंबर की ओर निकलने लगे, जिसके कारण इनकम टैक्स गोलंबर के पास भी जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी.

कोतवाली टी से इनकम टैक्स गोलंबर तक भी जाम: बुद्धमार्ग से तारा मंडल होते हुए इनकम टैक्स जानेवाले वाहनों की संख्या में जैसे ही इजाफा हुआ, वैसे ही कोतवाली टी से लेकर इनकम टैक्स गोलंबर तक जाम की स्थिति हो गयी.

रूट को किया गया डायवर्ट: आर ब्लॉक गेट बंद होने के बाद रूट को डायवर्ट करने के लिए पुलिस टीम मीठापुर आरओबी पर खड़ा हो गयी और वाहनों को बुद्ध मार्ग की ओर जाने का इशारा करने लगी. हालांकि कुछ वाहन चालक उनके बताये रास्तों के बजाय आर ब्लॉक की ओर बढ़े और तब पता चला कि आर ब्लॉक गेट बंद है.

अब वे वापस मुड़ कर जीपीओ गोलंबर की ओर आने लगे. लेकिन उनके वाहन बढ़ने की बात ही नहीं है क्योंकि पहले से ही बुद्ध मार्ग में वाहनों की लंबी लाइन लगी थी. स्थिति तो यह हो गयी कि मीठापुर आरओबी पर भी वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. क्योंकि पुल से वाहन नीचे बुद्ध मार्ग तक नहीं उतर पा रहे थे. चार घंटे रहा गेट बंद: शिक्षकों के प्रदर्शन के कारण लगभग तीन बजे आर ब्लॉक गेट को बंद किया गया. शिक्षकों को हल्के बल का प्रयोग कर रास्ता से हटा कर जबरन सात बजे गेट को खोला गया.

दो घंटे बाद हुआ यातायात सामान्य: सात बजे गेट खुलने के बाद उसे यातायात को सामान्य होने में नौ बज गये. सामान्य बनाने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गये.

सुबह में भी हुआ था गेट बंद: आर ब्लॉक गेट सुबह में भी बंद किया गया था. हालांकि इसके कारण जाम की स्थिति नहीं बनी थी. क्योंकि थोड़ी देर में ही गेट को खोल दिया गया था.

पैदल जानेवालों को नहीं हुई परेशानी: आर ब्लॉक गेट बंद होने के कारण पैदल आ-जा रहे लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. वीर कुंवर सिंह पार्क के बाउंड्री वाल को तोड़ कर बने छोटे से रास्ते से लोग गेट से उस पार व इस पार आ-जा रहे थे. हालांकि आज इस गेट पर भी पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गयी थी, ताकि प्रदर्शनकारी उस गेट से इस पार न आ जायें.

गोलघर तिराहे पर लगा जाम: शाम में गांधी मैदान-बांसघाट के बीच गोलघर तिराहे पर भी जाम लग गया. इसका असर यह हुआ कि वाहनों की लंबी लाइन लग गयी और बैंक रोड की ओर से आने वाले वाहन भी थम गये. दूसरी ओर बांसघाट तक वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. यह स्थिति पहले हम-पहले हम के कारण ओवरटेक करने से हुआ. काफी मशक्कत के बाद यहां जाम हटा व आवागमन सुचारु हुआ.

कई अन्य मार्गो में भी स्थिति थी खराब: बुधवार की शाम एक्जिबिशन रोड, अशोक राजपथ, राजाबाजार, शेखपुरा, आशियाना आदि मार्गो पर भी स्थिति खराब थी. यहां भी वाहन सरक रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें