आरा : बिहार के भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड अंतर्गत तारीडीह गांव में एक परिवार के तीन सदस्यों की बीती रात्रि संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गयी जबकि दो अन्य लडकियां बीमार पड गयीं.
तरारी प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तारीडीह गांव निवासी भानू चंद्र उर्फ भानू (50) और उनके पुत्र नीरज कुमार (22) अपने घर में मृत पाये गये जबकि उनकी पत्नी मंजू देवी की पटना मेडिकल कॅालेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी.
उन्होंने बताया कि भानू की दो बेटियां कंचन और ज्योति बीमार है जिनका इलाज पटना मेडिकल कॉलेजअस्पताल में जारी है.भानू सहित तीन की मौत और उनकी दो पुत्रियों के बीमार पडने के कारण के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने बताया कि उनके शराब सेवन और भोजन में मछली खाने की बात सामने आयी है पर मौत के कारणों के बारे में सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पायेगी.