* गुफा में मिले हथियार
पटना/गया : गया के बांकेबाजार थाने के सोनदाहा बाराटांड जंगल से गुरुवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान हथियार व कारतूस का जखीरा बरामद किया गया. इस दौरान तीन नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया गया.
नक्सलियों को सूचना लीक करने के आरोप में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट संजय यादव के खिलाफ कार्रवाई के बाद स्पेशल टास्क फोर्स व जिला पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया.
इस दौरान चोथी पहाड़ी की गुफा से 5,055 कारतूस, छह सिक्सर, दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, 65 हैंड ग्रेनेड समेत अन्य हथियार बरामद किये. एसएसपी निशांत ने बताया कि एएसपी नक्सल शंभु प्रसाद व एसटीएफ डीएसपी हरिशंकर के नेतृत्व में गुरुवार सुबह गुफा में छिपा कर रखे गये हथियारों का जखीरा बरामद किया गया. पकड़े गये माओवादियों की पहचान बाराटांड निवासी शालीग्राम यादव, कृष्णा यादव व चंदर भोक्ता के रूप में की गयी है.
* हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
जिले के बेलसंड थाना अंतर्गत ओलीपुर गांव में पुलिस ने छापामारी कर हार्डकोर नक्सली शिवटहल सहनी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हो सकी.
औरंगाबाद की एसटीएफ भी हुई शामिल
कारतूसों के जखीरा होने की सटीक सूचना पुलिस के पास थी. इसमें गया पुलिस ने औरंगाबाद जिले में तैनात एसटीएफ के डीएसपी बमबम चौधरी व जवानों को शामिल किया था. इस बरामदगी को लेकर बांकेबाजार थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार के बयान पर थाने में शालिग्राम यादव, कृष्णा यादव व चंद्र भोक्ता सहित अज्ञात माओवादियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पकड़े गये नक्सलियों से एसएसपी निशांत कुमार तिवारी, एएसपी नक्सल शंभु प्रसाद, एसटीएफ के डीएसपी हरिशंकर कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने कई बिंदुओं पर पूछताछ की.
पुरस्कृत होंगे जवान
एसएसपी ने बताया कि माओवादियों की गढ़ में जान की बाजी लगा कर कांबिंग ऑपरेशन में शामिल होने वाले अधिकारियों व जवानों को पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही उत्कृष्ट कार्य करनेवाले अधिकारियों को प्रशस्ति-पत्र देने की योजना बनायी जा रही है. एसएसपी ने बताया कि अधिकारियों व जवानों को पुरस्कृत करने से उनका हौसला बुलंद होगा.
27 सितंबर को हुए थे सफल
बांकेबाजार थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के पास जंगल में स्थित गुफाओं में छिपा कर भाकपा-माओवादी द्वारा रखे गये हथियारों व बमों का जखीरे को पुलिस ने 27 सितंबर को बरामद किया था.
साथ ही माओवादियों को सहयोग करनेवाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने डुमरी गांव के जमुना, मलमा, कुसवा जंगल में स्थित कई गुफाओं में छापेमारी कर अत्याधुनिक हथियार एक एके-47, एक दोनाली बंदूक, एक रेगुलर राइफल, 15 कारतूस, 127 पाइप बम, छह प्रेशर कुकर बम, एक हैंड बम, 14 डेटोनेटर सहित अन्य सामान बरामद हुए थे.