मधुबनी : बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने मधुबनी जिले के बाबुबरही थाना के सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार को आज एक व्यक्ति से 18 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
ब्यूरो के महानिदेशक पीके ठाकुर ने बताया कि परिवादी और बाबुबरही थाना अंतर्गत बडहरा गांव निवासी अब्दुल रउफ ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज करायी थी कि कांड दैनिकी में मदद करने एवं न्यायालय में कांड दैनिकी भेजने के लिए सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार उनसे 24 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं. ब्यूरो द्वारा मामले का सत्यापन कराये जाने के क्रम में अशोक कुमार के परिवादी से 5000 रुपये पूर्व में लिए जाने की बात सामने आयी.
उन्होंने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक महाराज कनिष्क कुमार के नेतृत्व में ब्यूरो की एक टीम ने अशोक कुमार को अब्दुल रउफ से 18 हजार रुपये रिश्वत लेते हुये बाबुबरही थाना परिसर से बाहर चाय की एक दुकान पर रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. ठाकुर ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के बाद मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी के विशेष न्यायालय में पेश किया जायेगा.