मीरगंज . सांईं की पालकीयात्र में उमड़ा जन सैलाब से पूरा मीरगंज भक्ति में डूब गया. ओम सांईं राम के नारों से पूरा इलाका गूंजने लगा. शनिवार को निकली सांईं बाबा की पालकीयात्र मीरगंज नगर वासियों के लिए यादगार बन गयी. सुबह से ही हथुआ मोड के श्री सांईं मंदिर में भक्तों का जमावड़ा लग गया. हाथी-घोड़े, बैंड-बाजों तथा झांकियों के साथ दर्जनों वाहनों के रवाना होने के लिए जब शंखनाद किया गया तो भक्तों के सैलाब ने सांईं बाबा के जय घोष किया. शोभायात्र राजेंद्र चौक से होते हुए मरछिया चौक, जय प्रकाश चौक से होते हुए पूरे नगर का परिभ्रमण किया. इस दौरान सांईं भक्तों ने अनुशासन का अनुपम उदाहरण पेश किया. शोभायात्र के दौरान डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा झांकियां निकाली गयी जो सामाजिक जागरूकता तथा पर्यावरण से संबंधित थी. साई सेवा समिति के अध्यक्ष सरोज कुमार रिंकू ने बताया कि सभी कार्यक्रमों की तैयारी तथा देख रेख के लिए साई सेवा संस्थानों के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसमें मुख्य कार्यक्रमों के लिए विष्णु देव तिवारी, मनोज शर्मा, जितेंद्र केसरी, जितेंद्र प्रसाद ,आशीष कुमार, आलोक कुमार रंजन, अनमोल केसरी, सुमित रंजन, आकाश केसरी, बब्लू चौरसिया, संतोष केशरी, बिटू ,मनोज कुमार आदि को सौंपा गया है. शोभा यात्र के वापस मंदिर में पहुंचे पर प्रसाद वितरण देर शाम तक हुआ. इस दो दिवसीय कार्यक्रम में रविवार को साढ़े दस बजे से आरती,11 से छह बजे तक महा प्रसाद वितरण कार्यक्रम तथा संध्या पांच बच्चे से बच्चों का कार्यक्रम रखा गया है. उसी दिन कार्यक्रम का समापन साई भजन के सांस्कृतिक गान से होगा.
कलाकारों ने सजाया मंदिर
मीरगंज में चर्चा में रहे सांईं मंदिर में इस बार विशेष प्रकार की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए कोलकाता के कारीगरों को बुलाया गया है. मंदिर की सजावट का कार्य देख रहे आलोक रंजन विशाल कुमार, मोनू ,संतोष कुमार, मनू चौरसिया, अनुप कुमार आदि ने बताया कि मंदिर को सजाने में इस बार सभी आधुनिक उपकरणों को लगाया जा रहा है.
समाज को दिया संदेश
पालकीयात्र के दौरान निकाली गयी शोभायात्र में समसामयिक समस्याओं तथा सामाजिक चेतना जागृत करने के उद्देश्य से झांकी निकाली गयी. लगभग 15 झांकियों में सरस्वती ज्ञान मंदिर के द्वारा प्रस्तुत भारत माता के सामने भ्रष्टाचार कुरीतियों, दुराचार, आतंकवाद आदि समस्याओं का चित्रण किया गया. उसे प्रबंधक सूरज यादव के निर्देश पर छात्र निशा रानी , रोजी खातून ,विश्वास आदि ने पेश किया था. लिटिल मास्टर स्कूल के बच्चों ने सामाजिक सौहार्द से जुड़े मसले को दिखाया. वहीं, सरस्वती शिशु मंदिर के नन्हे-मुन्नों ने पर्यावरण जागरूकता पर प्रकाश डालते हुए झांकी निकाली. इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष मोहन प्रसाद , वार्ड पार्षद राजेश गुप्ता, विंध्याचल कुमार , आदि के साथ विनोद कुमार, शिव कुमार राय ,महेंद्र सोनी ,,शुभम ,मंजीत कमार आदि भी शोभायात्र के दौरान काफी सक्रिय दिखे. पुलिस प्रशासन भी इस दौरान नगर के तमा चौक-चौराहों पर तैनात दिखे.