पटना: मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 14 नवंबर के बाद न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ सकता है. पिछले चार दिनों में मौसम ने ऐसी करवट ली है कि लोगों को शाम होते ही ठंड का एहसास होने लगता है और रात में चादर लेकर सोना पड़ रहा है.
फिलहाल, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री व अधिकतम सामान्य से एक डिग्री कम है.
सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया.