19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां ने छटपटा कर तोड़ दिया दम

भागलपुर: स्टेशन चौक पर हुई दुर्घटना ने कईयों को जिंदगी भर का दर्द दे दिया है. सातवीं कक्षा का छात्र राजू सिंह (राजधाम, महेशखूंट, खगड़िया) ने कभी सोचा ही नहीं था कि एक झटके में उसके सिर से मां का आंचल उठ जायेगा. राजू के सामने ही बेकाबू बस ने उसकी मां सोनी सिंह को […]

भागलपुर: स्टेशन चौक पर हुई दुर्घटना ने कईयों को जिंदगी भर का दर्द दे दिया है. सातवीं कक्षा का छात्र राजू सिंह (राजधाम, महेशखूंट, खगड़िया) ने कभी सोचा ही नहीं था कि एक झटके में उसके सिर से मां का आंचल उठ जायेगा. राजू के सामने ही बेकाबू बस ने उसकी मां सोनी सिंह को कुचल दिया. बस के धक्के से राजू को भी पीठ और कंधे में चोट लगी, लेकिन उसे भगवान ने बचा लिया. सोनी ने बीच सड़क पर छटपटा कर दम तोड़ दिया. राजू ने कहा कि आंख के सामने ही उसकी मां ने दम तोड़ा और वह कुछ नहीं कर सका. राजू अपनी मां के साथ मामा घर भीतिया, फूल्लीडुमर से लौट रहा था. एक दिन अपने रिश्तेदार के गुड़हट्टा चौक स्थित घर पर मां-बेटा दोनों रुके.

बस का इंतजार कर रहे थे मां-बेटा .खगड़िया जाने के लिए बुधवार सुबह में स्टेशन चौक पर बस का इंतजार कर रहे थे. तभी पुल की ओर से आ रही पाल डीलक्स बस ने उसकी मां को कुचल दिया. राजू से फोन नंबर लेकर पुलिस ने सोनी के स्थानीय रिश्तेदार को फोन घटना की जानकारी दी. सुबह नौ बजे तक सोनी के देवर व अन्य रिश्तेदार जेएलएनएमसीएच पहुंचे. इसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

गोलचक्कर से टकरा कर रुकी बस
बेकाबू बस पुल की ओर से तेजी से आ रही थी. सभी को कुचलते हुए बस सीधे गोल चक्कर से जा टकरायी. इसके बाद बस की रफ्तार थमी. अगर गोलचक्कर नहीं होता तो बस की चपेट में और भी कई लोग आ जाते. दुर्घटना के बाद स्टेशन चौक पर अफरा-तफरी मच गयी. लोग डर से इधर-उधर भागने लगे.

ड्यूटी खत्म कर लौट रहा था एएसआइ
दुर्घटना में घायल खगड़िया जिला बस का एएसआइ रघुनाथ प्रसाद यादव की ड्यूटी काली पूजा में शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र में लगी थी. रघुनाथ ड्यूटी खत्म कर खगड़िया लौट रहे थे. बस पकड़ने के लिए स्टेशन चौक पर खड़े थे. तभी पाल डिलक्स ने उन्हें भी कुचल दिया. इसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये. रघुनाथ मूलत: मधेपुरा जिला के रहने वाले हैं.

दमकल पर निकाला गुस्सा
दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दमकल पर अपना गुस्सा निकाला. कोतवाली इंस्पेक्टर अमरनाथ तिवारी, एसआइ सुबोध पंडित, ट्रैफिक इंचार्ज विजय कुमार ने लोगों का काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन लोग नहीं माने और किसी ने चुपके से बस में आग लगा दी. पुलिस ने दमकल को बुलाया तो लोगों ने दमकल पर पथराव कर दिया. इस कारण दमकल को बैरंग लौटना पड़ा.

धू-धू कर जलने लगी रूई
बस पर यात्रियों के अलावा रूई लदी थी. आग लगने के बाद रूई धू-धू कर जलने लगी. टायर में आग पकड़ने के बाद जोरदार धमका होने लगा. इस कारण स्टेशन चौक पर अफरा-तफरी मच गयी. आग की लपटों ने पेट्रोल टंकी को भी अपनी चपेट में ले लिया. बस का परमिट रांची से सिलीगुड़ी का है, लेकिन बस को भागलपुर-सिलीगुड़ी के बीच चलाया जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुल के ढलान के कारण बस काफी तेजी से स्टेशन चौक की ओर आ रही थी.

बस का इंतजार कर रहे थे मां-बेटा .खगड़िया जाने के लिए बुधवार सुबह में स्टेशन चौक पर बस का इंतजार कर रहे थे. तभी पुल की ओर से आ रही पाल डीलक्स बस ने उसकी मां को कुचल दिया. राजू से फोन नंबर लेकर पुलिस ने सोनी के स्थानीय रिश्तेदार को फोन घटना की जानकारी दी. सुबह नौ बजे तक सोनी के देवर व अन्य रिश्तेदार जेएलएनएमसीएच पहुंचे. इसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

गोलचक्कर से टकरा कर रुकी बस
बेकाबू बस पुल की ओर से तेजी से आ रही थी. सभी को कुचलते हुए बस सीधे गोल चक्कर से जा टकरायी. इसके बाद बस की रफ्तार थमी. अगर गोलचक्कर नहीं होता तो बस की चपेट में और भी कई लोग आ जाते. दुर्घटना के बाद स्टेशन चौक पर अफरा-तफरी मच गयी. लोग डर से इधर-उधर भागने लगे.

ड्यूटी खत्म कर लौट रहा था एएसआइ
दुर्घटना में घायल खगड़िया जिला बस का एएसआइ रघुनाथ प्रसाद यादव की ड्यूटी काली पूजा में शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र में लगी थी. रघुनाथ ड्यूटी खत्म कर खगड़िया लौट रहे थे. बस पकड़ने के लिए स्टेशन चौक पर खड़े थे. तभी पाल डिलक्स ने उन्हें भी कुचल दिया. इसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये. रघुनाथ मूलत: मधेपुरा जिला के रहने वाले हैं.

दमकल पर निकाला गुस्सा
दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दमकल पर अपना गुस्सा निकाला. कोतवाली इंस्पेक्टर अमरनाथ तिवारी, एसआइ सुबोध पंडित, ट्रैफिक इंचार्ज विजय कुमार ने लोगों का काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन लोग नहीं माने और किसी ने चुपके से बस में आग लगा दी. पुलिस ने दमकल को बुलाया तो लोगों ने दमकल पर पथराव कर दिया. इस कारण दमकल को बैरंग लौटना पड़ा.

धू-धू कर जलने लगी रूई
बस पर यात्रियों के अलावा रूई लदी थी. आग लगने के बाद रूई धू-धू कर जलने लगी. टायर में आग पकड़ने के बाद जोरदार धमका होने लगा. इस कारण स्टेशन चौक पर अफरा-तफरी मच गयी. आग की लपटों ने पेट्रोल टंकी को भी अपनी चपेट में ले लिया. बस का परमिट रांची से सिलीगुड़ी का है, लेकिन बस को भागलपुर-सिलीगुड़ी के बीच चलाया जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुल के ढलान के कारण बस काफी तेजी से स्टेशन चौक की ओर आ रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें