पटना : गांधी मैदान को कल से आम जनता के खोल दिया गया है, जिसे पिछले 27 अक्तूबर को भाजपा की हुंकार रैली के दौरान हुए सिलसिलेवार धमाकों के बाद से सुरक्षा कारणों से सील कर दिया गया था. पटना के जिलाधिकारी एन श्रवण कुमार ने बताया कि बमों की तलाश के लिए सील किये गये गांधी मैदान को कल से आम जनता के लिए खोल दिया है.
उन्होंने बताया कि यह निर्णय सिलसिलेवार धमाके बाद पटना पुलिस और सीआरपीएफ की टीम द्वारा मैदान की पूरी तरह से जांच के बाद लिया गया है. पिछले 27 अक्तूबर को भाजपा की हुंकार रैली के दौरान हुए छह सिलसिलेवार धमाके के बाद पुलिस ने तलाशी के दौरान गांधी मैदान से पांच बम बरामद किए थे. भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के भाषण के पहले गांधी मैदान में हुए छह सिलसिलेवार धमाकों में छह लोगों की मौत हो गयी थी तथा 82 लोग घायल हो गए थे.
उल्लेखनीय है कि पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में लोकनायक जयप्रकाश नारायण, सुभाष चंद्र बोस और पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना ने जनसभाओं को संबोधित किए जाने के साथ यहां कई महत्वपूर्ण रैलियां आयोजित की गयी हैं. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या के बाद पूर्व में बांकीपुर मैदान के नाम से चर्चित रहे इस मैदान का नाम उनके नाम पर किया था.