21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली में सावधानी से जलाएं पटाखे

पटना : दीपावली में पटाखों से हाथ जलना व हादसा आम बात है. जिला स्वास्थ्य समिति ने इससे निबटने के लिए राजधानी के विभिन्न इलाकों में चलंत मेडिकल टीम की व्यवस्था की है. साथ ही पीएमसीएच समेत सभी शहरी अस्पतालों के डॉक्टरों को रोस्टर के मुताबिक काम करने का निर्देश दिया है, ताकि घायल लोगों […]

पटना : दीपावली में पटाखों से हाथ जलना व हादसा आम बात है. जिला स्वास्थ्य समिति ने इससे निबटने के लिए राजधानी के विभिन्न इलाकों में चलंत मेडिकल टीम की व्यवस्था की है. साथ ही पीएमसीएच समेत सभी शहरी अस्पतालों के डॉक्टरों को रोस्टर के मुताबिक काम करने का निर्देश दिया है, ताकि घायल लोगों का उपचार हो सके. इमरजेंसी में मरीज इन अधिकारियों से सलाह व सहायता ले सकते हैं.

* वृष लग्न में करें मां लक्ष्मी की पूजा

कार्तिक महीने की अमावस्या तिथि को दीपावली मनायी जाती है. इस दिन गृहस्थ और व्यापारी दोनों मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं. व्यापारी बही-खाता बदलते हैं, तो गृहस्थ प्रदोष काल में महालक्ष्मी की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना करते हैं. पंडित मार्कंडेय के अनुसार दीपावली में गोधूलि लग्न से आरंभ होनेवाली पूजा महानिशिथ काल अर्थात अर्ध रात्रि तक की जाती है. इस साल प्रदोष काल में वृष लग्न में शाम 5:56 से 7:53 बजे तक पूजन का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त है. शास्त्रों के अनुसार स्थिर लग्न में वृश्चिक, कुंभ, वृष व सिंह चार लग्न पूजा के लिए सर्वोत्तम माने गये हैं. वहीं, सोमवार की सुबह सूप बजा कर दरिद्र नारायण का निष्कारण किया जायेगा.

* ऐसे करें पूजा

भूमि व थाल को शुद्ध कर नवग्रह बनाये. तांबे के कलश में गंगाजल, दूध, दही, शहद, सुपारी व लौंग डाल कर उसे लाल कपड़े से ढंक दें. इसके ऊपर एक कच्च नारियल कपड़े में बांध कर रखें. जहां पर नवग्रह यंत्र बनाया है, वहां सोने-चांदी का सिक्का लक्ष्मी गणोश की मूर्ति को सजाएं. धातु की मूर्ति हो, तो दूध, दही व गंगा जल से स्नान करा कर अक्षत, चंदन व फूल से उसका श्रृंगार करें. दाहिने ओर पंचमुखी दीपक जलाएं. फिर गणोश जी का स्मरण कर पूजन करें.

* स्थिर लग्न के शुभ मुहूर्त

– मेष : शाम 5:06 से 5:48 बजे

– वृष : शाम 5:56 से 7:53 बजे

– सिंह : रात 12:24 से 2:39 बजे

– सर्वोत्तम मुहूर्त : प्रदोष काल में 5:56 से 7:53 बजे तक

* आग लगे, तो यहां करें फोन

– स्टेट फायर ऑफिसर क्लेमेंट फ्लोरियन : 9473199832

– फायर अधिकारी सुनील गुप्ता : 9473199836

– सिपाही सिंह (पटना) : 9431799838

– श्याम किशोर (कंकड़बाग) : 9473199834

– रंजीत कुमार (पटना सिटी) : 9473199837

– पटना फायर ऑफिस :101

– पुलिस नियंत्रण कक्ष

100, 2201975,2201978

* पांच को चित्रगुप्त पूजनोत्सव

पटना : कलम-दवात के देवता भगवान चित्रगुप्त की पूजा पांच नवंबर को होगी. गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी मंदिर प्रबंध न्यास समिति के सचिव व भारतीय सूचना सेवा के पूर्व अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि यहां मंगलवार को पूजा के बाद सामाजिक भोज का आयोजन किया गया है. यहां हर साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चित्रगुप्त पूजा के लिए आते रहे हैं. इस बार दो दर्जन से अधिक लोगों को सम्मानित किया जायेगा.

* सांस्कृतिक कार्यक्रम व रात्रि भोज भी : वहीं, श्री चित्रगुप्त सभा के अध्यक्ष डॉ बीबी लाल व महामंत्री सुमन कुमार दास ने बताया कि मंगलवार को नासरीगंज स्थित मिथिला कालोनी के मंदिर परिसर में भगवान श्री चित्रगुप्त की पूजा आयोजित की गयी है. सभा ने शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम व रात्रि भोज का भी प्रबंध किया है. सभा की ओर से डॉ दुर्गा चरण कर्ण की जयंती मनायी जायेगी व पूर्व अध्यक्ष राजदेव दास और महामंत्री विपिन बिहारी कर्ण को सम्मानित किया जायेगा. सभा की ओर से स्मारिका का भी प्रकाशन किया जायेगा.

कायस्थ चित्रगुप्त सेना की ओर से कंकड़बाग स्थित दीनानाथ कम्युनिटी हाल में भगवान चित्रगुप्त पूजा का आयोजन किया गया है. संस्थान के अध्यक्ष पांडेय अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि पूजा समारोह में रात्रि भोज का भी आयोजन किया गया है. राजधानी में पटना सिटी से दानापुर तक सैकड़ों जगहों पर भगवान चित्रगुप्त की पूजा होगी.

* 30 फीसदी महंगे बिक रहे पटाखे

पिछले साल की तुलना में पटाखों के दाम में इस साल करीब 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इससे जो लोग पहले पूरा पैकेट लेते थे, आज खुले में पटाखा खरीद रहे हैं. चाइनीज गन की सबसे अधिक बिक्री हो रही है. इसकी कीमत 60 से 80 रुपये तक है. दुकानदार राजेश कुमार ने बताया कि महंगाई के कारण इस साल पटाखों की बिक्री कम हो रही है. लोग खुले व कम मात्र में पटाखे खरीद रहे हैं. वहीं, अजय कुमार वर्णवाल ने कहा कि दीपावली महीने की शुरुआत में होने के कारण धंधा ठीक रहने की उम्मीद है. अगर दीपावली महीने के अंत में होती, तो पटाखा का कारोबार मंदा हो जाता.

* लाइट का बाजार भी गरम

बाजार में एक साथ कई तरह के लेजर लाइट मंगाये गये हैं. इनकी कीमत 800 रुपये से 2000 रुपये तक है. इसके अलावे एलक्ष्डी बल्ब की भी खूब डिमांड है. स्टेशन रोड स्थित इलेक्ट्रिक्स के करोबारी बताते हैं कि एलक्ष्डी बल्ब, लेजर लाइट, फ्लावर लाइट, ओम और स्वास्तिक की सबसे अधिक डिमांड है. चाइनीज लाइट्स की बहुत-सी वेरायटी आपको मिल जायेगी. इस बार अमेरिकन बर्ड लाइट का भी क्रेज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें