13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना परीक्षा लिये नर्सो की होगी बहाली

पटना: राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों और जिला अस्पतालों में ग्रेड-ए (जीएनएम) नर्सो की बहाली बिना परीक्षा की होगी. स्वास्थ्य विभाग ने ‘बिहार परिचारिका संवर्ग नियमावली-2013’ तैयार कर ली है. अब इस नियमावली पर गुरुवार को कैबिनेट ने मुहर लगा दी. नयी नियमावली के अनुसार, संवर्ग में दो उप संवर्ग बनाया जायेगा. जिलास्तरीय संवर्ग, जिनकी […]

पटना: राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों और जिला अस्पतालों में ग्रेड-ए (जीएनएम) नर्सो की बहाली बिना परीक्षा की होगी. स्वास्थ्य विभाग ने ‘बिहार परिचारिका संवर्ग नियमावली-2013’ तैयार कर ली है.

अब इस नियमावली पर गुरुवार को कैबिनेट ने मुहर लगा दी. नयी नियमावली के अनुसार, संवर्ग में दो उप संवर्ग बनाया जायेगा. जिलास्तरीय संवर्ग, जिनकी नियुक्ति सदर अस्पतालों में की जायेगी. दूसरा संवर्ग चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल उप संवर्ग होगा. इस पैनल की नर्सो की नियुक्ति मेडिकल कॉलेजों में की जायेगी.

एएनएम और जीएनएम की नियुक्ति नियमावली तैयार होने के बाद राज्य में नवसृजित पदों को भरने का रास्ता साफ हो गया है. एएनएम और जीएनएम नर्सो की नियुक्ति की स्पष्ट नियमावली नहीं रहने के कारण उनकी भरती को लेकर परेशानी हो रही थी. कैबिनेट द्वारा पूर्व में ही 28 हजार एएनएम के नये पदों के सृजन की स्वीकृति दे दी है.

इस पर 434 करोड़ 89 लाख 77 हजार रुपये सालाना व्यय होंगे. जीएनएम के पदों पर बड़ी संख्या में रिक्ति है. ग्रेड-ए के 1269 पदों में 869 पद रिक्त हैं. इसी तरह से अनुबंध पर नियुक्ति 3418 पदों में 1950 पद रिक्त हैं. नयी नियमावली की स्वीकृति के बाद नयुक्ति का रास्ता साफ हो जायेगा. विभाग द्वारा तैयार की गयी प्रस्तावित नियमावली में जीएनएम की परीक्षा के आधार पर 50 अंक, उच्च डिग्री के लिए 10 अंक, अनुभव के आधार पर अधिकतम 25 अंक और इंटरव्यू में 15 अंक दिया जायेगा.

ग्रेड-ए नर्सो की नियुक्ति सिविल सर्जन और मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक व निदेशक के माध्यम से की जायेगी. उनका पदस्थापन वार्ड सिस्टर के रूप में किया जायेगा. वार्ड सिस्टर से प्रोन्नति होकर असिस्टेंट मैट्रन व असिस्टेंट नर्सिग सुप्रीटेंडेंट के रूप में होगी. वहां से सीनियर मैट्रन व डिप्टी नर्सिग सुप्रीटेंडेंट और सर्वोच्च पद नर्सिग सुपरिटेंडेंट व असिस्टेंट डायरेक्टर (नर्सिग) का होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें