पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वे संवेदनाशून्य हो गये हैं. यही कारण है कि नीतीश बम विस्फोट में मारे गये लोगों के आश्रितों से न तो मिलने गये और न ही उन्होंने कल के चिंतन शिविर में मारे गये लोगों के प्रति कोई संवेदना प्रकट की.
गौरतलब है कि 27 को मोदी की रैली के बाद कल राजगीर में आयोजित जदयू के चिंतन शिविर में नीतीश कुमार ने जमकर मोदी पर निशाना साधा और उनके द्वारा लगाये गये आरोपों का जवाब दिया. नीतीश कुमार ने कहा कि मोदी अलोकतांत्रिक भाषा का इस्तेमाल करते हैं और वे एक तानाशाह हैं, ऐसा प्रतीत नहीं होता कि लोकतंत्र में उनका विश्वास है. नीतीश ने मोदी को झूठ बोलने वाला भी करार दिया था.