पटना: प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से ठीक पहले पटना रेलवे स्टेशन और गांधी मैदान में आज अलग-अलग विस्फोट की घटना में लगभग 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए.गांधी मैदान में एक और जिंदा बम मिला है. पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी है.
नीतीश कुमार ने बलॉस्ट पर कहा कि हमें इसकी खुफिया जानकारी थी. नीतीश ने राजगीर और मुंगेर का दौरा रद्द कर दिया है. गृह मंत्रालय ने पटना में सात धमाकों की पुष्टि कर दी है. एनआईए और एनएसजी की टीम दिल्ली से पटना के लिए रवाना होगी है.राजकीय रेल पुलिस सूत्रों ने बताया कि पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 10 पर नवनिर्मित शौचालय के दरवाजे के समीप हुए एक बम विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया जिसका इलाज पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है.
यह पूछे जाने पर कि क्या घायल व्यक्ति ने ही विस्फोट किया, बम को शौचालय में प्लांट किया था, महाराज ने कहा कि यह जांच के बाद पता चल सकेगा.
पुलिस ने इस सिलसिले में पंकज कुमार नामक एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि ये धमाके सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न लगाते हैं.