पटना: बेऊर जेल में बंद नालंदा के थरथरी प्रखंड के राजस्व कर्मचारी केदार प्रसाद की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
श्री प्रसाद घूस लेने के आरोप में जेल में बंद थे. 24 अक्तूबर को उन्हें हृदयाघात की शिकायत के बाद पीएमसीएच में भरती कराया गया था, जहां 25 अक्तूबर की रात
राजेश ने कहा कि 17 अक्तूबर को उनके मुंह व नाक से खून निकला था, लेकिन उन्हें पीएमसीएच रेफर नहीं किया गया. वहीं, जेल प्रशासन के अनुसार ने आरोपों का खंडन किया है. पीएमसीएच में भेजने से पहले मेडिकल बोर्ड की अनुमति जरूरी होती है.