13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी कंपनियां निवेश को राजी

मुंबई/पटना: देश की कई नामी-गिरामी कंपनियों ने बिहार में उद्योग लगाने का भरोसा दिया है. बिहार राज्य औद्योगिक निवेश सलाहकार परिषद की शनिवार को मुंबई में हुई बैठक में उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि वे निवेश के लिए अन्य उद्यमियों को भी प्रेरित करेंगे. निवेश सलाहकार परिषद की दूसरी बैठक में उद्यमियों […]

मुंबई/पटना: देश की कई नामी-गिरामी कंपनियों ने बिहार में उद्योग लगाने का भरोसा दिया है. बिहार राज्य औद्योगिक निवेश सलाहकार परिषद की शनिवार को मुंबई में हुई बैठक में उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि वे निवेश के लिए अन्य उद्यमियों को भी प्रेरित करेंगे. निवेश सलाहकार परिषद की दूसरी बैठक में उद्यमियों ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की भी वकालत की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है. राज्य में निवेश का माहौल बना है.

उद्यमियों को निवेश के लिए आगे आना चाहिए. निवेश की अपार संभावनाएं हैं. सरकार हर संभव सहयोग देगी. बिहार का तेजी से विकास हो, इसके लिए विशेष राज्य का दर्जा की मांग कर रहे हैं. उद्यमियों को भी इसमें सहयोग करना चाहिए. बैठक में उद्योग जगत की नामचीन हस्तियों की मौजूदगी में राज्य सरकार के अधिकतर विभागों के प्रधान सचिवों ने प्रजेंटेशन दिया. इसमें बिहार में हुई प्रगति को दरसाया गया.

तीन घंटे तक चली बैठक में शिक्षा, ऊर्जा, स्वास्थ्य व श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिवों/ सचिवों ने अपने-अपने विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी. उद्योग, व्यवसाय व बैंक जगत के दिग्गजों ने बिहार में हो रहे कार्यो को सराहा.

उद्योग मंत्री ने कहा कि सलाहकार परिषद का गठन राज्य में उद्योगों के विकास व निवेश के लिए सुझाव देने, उद्यमियों को परियोजनाओं की स्वीकृति व संसाधन सुगमता से प्रदान करने की व्यवस्था करना, औद्योगिक उत्पादन, पर्यटन, सेवा क्षेत्र, ऊर्जा, तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा, कृषि आधारित उद्योग, शहरी आधारभूत संरचना के विकास के लिए योजनाएं बनाने में सरकार को मदद करने के मकसद से किया गया है. परिषद की यह दूसरी बैठक थी.

बैठक में थे मौजूद
उद्योग मंत्री डॉ रेणु कुमारी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, जदयू के विधान पार्षद सह प्रवक्ता देवेश चंद्र ठाकुर, बिहार फाउंडेशन के मुंबई चैप्टर के अध्यक्ष रविशंकर श्रीवास्तव, अहसान हुसैन, मनोज सिंह राजपूत, उद्योग जगत से इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन के साउथ एशिया के निदेशक सर्ज देविक्स, आइटीसी चेयरमैन वाइसी देवेश्वर, एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख, वेदांत के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, हिंदुस्तान यूनीलीवर के जीएम नितिन परांजपे, सीआइआइ के डीजी चंद्रजीत बनर्जी, आइसीआइसीआइ की चंदा कोचर, गोदरेज के चेयरमैन जमशेद गोदरेज, एक्सिस बैंक की शिखा शर्मा, टाटा संस के निदेशक वित्त इशमत हुसैन, मैक्स इंडिया के राहुल खोसला, टीसीएस के राजेश गोपीनाथ, बीसीभी के राहुल खोसला, एसबीआइ के जीवन दास नारायण,

-बिहार फाउंडेशन के मुंबई चैप्टर में भी तारीफ
शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री बिहार फाउंडेशन के मुंबई चैप्टर की ओर से आयोजित समारोह में शामिल हुए. इसमें बड़ी संख्या में बिहार के लोग मौजूद थे. लोगों ने बिहार में हुई प्रगति और विकास के बारे में मुख्यमंत्री से जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें