पटना: कागज कारोबारियों के यहां आयकर विभाग की छापेमारी व सर्वे की कार्रवाई के दौरान 1.50 करोड़ रुपये की संपत्ति की जानकारी मिली है. गोयनका ब्रदर्स के राजधानी स्थित पांच ठिकानों पर शुक्रवार की देर रात शुरू हुई सर्वे की कार्रवाई शनिवार सुबह तक जारी रही. आयकर मुख्यालय के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गोयनका ब्रदर्स के तीन फर्मो की सघन जांच की गयी.
इन फर्मो में पहला राम बदरी नारायण फर्म, दूसरा गोयनका इंटरप्राइजेज एवं तीसरा ज्योति पेपर फर्म के कदमकुआं स्थित मुख्य कार्यालय की तलाशी ली गयी. साथ ही इनके मुसल्लहपुर हाट स्थित कोल्ड स्टोरेज के समीप स्थित गोदाम व पीएमसीएच के सामने स्थित कागज कारोबारी के कार्यालय की भी जांच की गयी.
30 लाख रुपये आयकर के रूप में जमा कराये: गोयनका ब्रदर्स द्वारा आयकर की कार्रवाई के बाद 30 लाख रुपये जमा करा दी गयी. जांच के क्रम में उनके स्टॉक रजिस्टर, सामान, आयकर की रसीद, कागज के विभिन्न स्थानों पर की गयी आपूर्ति तथा मालिकों द्वारा किये जा रहे भुगतान संबंधित कागजात का मूल्यांकन किया जायेगा.
इसके बाद आयकर का आकलन कर भुगतान करने का आदेश दिया जायेगा. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ पेनाल्टी की कार्रवाई होगी.