11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या

बिहारशरीफ (नालंदा) छह अपराधियों ने एक 80 वर्षीय वृद्ध की हत्या पीट-पीट कर दी. घटना जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के गोंगरीपर गांव में गुरुवार की देर रात्रि घटी. पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया जाता है […]

बिहारशरीफ (नालंदा)

छह अपराधियों ने एक 80 वर्षीय वृद्ध की हत्या पीट-पीट कर दी. घटना जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के गोंगरीपर गांव में गुरुवार की देर रात्रि घटी. पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

बताया जाता है कि गांव निवासी कैलास पासवान अपने घर के समीप दालान में बैठे थे. वहीं श्री पासवान का पोता अंडा बेच रहा था. इसी दौरान नशे में धुत होकर छह की संख्या में आये लोगों ने अंडे को लेकर विवाद उत्पन्न कर दिया. मानपुर के थानाध्यक्ष राजन मालवीय ने बताया कि बहस के बाद अंडा विक्रेता के साथ सभी छह लोग मारपीट पर उतारू हो गये. बीच-बचाव करने आये अंडा विक्रेता के दादा को मौके पर लाठी-डंडा से पीटा गया.

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल वृद्ध को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भरती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. पुलिस चौकसी बरत रही है.

पीड़ित पक्ष द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मानपुर के थानाध्यक्ष श्री मालवीय ने बताया कि बचे लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस इस संबंध में कई लोगों से पूछताछ की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें