पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चक्रवात फैलिन के बाद राज्य में भारी बारिश से हुए जान माल के नुकसान का विस्तृत आकलन करने का आज निर्देश दिया.प्रधान सचिव (आपदा प्रबंधन) व्यासजी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जिन लोगों के घरों और फसलों को नुकसान पहुंचा है, उन्हें यथाशीघ्र मुआवाजा और कृषि संबंधी सब्सिडी दी जाए.
व्यासजी ने बताया कि जानमाल के नुकसान के आकलन के लिए उच्च स्तरीय बैठक करने वाले कुमार ने अधिकारियों से लोगों की मौत के मामले में अनुग्रह राशि का भुगतान सुनिश्ति करने को कहा.