पटना : बिहार भाजपा अपनी 27 अक्तूबर की ‘‘हुंकार रैली’’ के लिए समर्थन जुटाने के मकसद से 17 अक्तूबर से एक व्यापक प्रचार अभियान चलाएगी. इस रैली को पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी समेत अन्य नेता संबोधित करेंगे.भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मंगल पांडे ने आज बताया कि रैली के लिए जनता का समर्थन जुटाने के मकसद से पार्टी के कई वरिष्ठ नेता 17 अक्तूबर से राज्य के विभिन्न हिस्सों में जायेंगे. यह रैली ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगी.
27 अक्तूबर की हुंकार रैली से पूर्व प्रचार अभियान में कई वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की संभावना है जिनमें पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, सी पी ठाकुर, राजीव प्रताप रुडी, सैयद शाहनवाज हुसैन और रवि शंकर प्रसाद प्रमुख हैं.इस प्रचार अभियान में पार्टी के सभी प्रमुख संगठन हिस्सा लेंगे. उन्होंने दावा किया कि प्रस्तावित रैली से अगले आम चुनाव का बिगुल बजाया जायेगा.पांडे ने बताया कि वरिष्ठ भाजपा नेता रोड शो करेंगे और सोशल मीडिया के जरिए जनता का रैली के प्रति समर्थन जुटायेंगे. इस बीच, पूर्व जद यू नेता सचिदानंद राय आज सुबह यहां पार्टी कार्यालय में आयोजित एक समारोह में भाजपा में शामिल हो गये.