11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना-भागलपुर के बीच उड़ी एयर टैक्सी

पटना: स्काइ फिशर एयर टैक्सी ने पहली बार पटना एयरपोर्ट से भागलपुर की उड़ान भरी. नियमित उड़ान से पहले शुक्रवार को एयर टैक्सी का ट्रायल रन हुआ, जिसमें नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के दो अधिकारी सहित छह लोग शामिल हुए. एयर टैक्सी ने पटना से भागलपुर का सफर 40 मिनट में तय किया. वापसी में […]

पटना: स्काइ फिशर एयर टैक्सी ने पहली बार पटना एयरपोर्ट से भागलपुर की उड़ान भरी. नियमित उड़ान से पहले शुक्रवार को एयर टैक्सी का ट्रायल रन हुआ, जिसमें नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के दो अधिकारी सहित छह लोग शामिल हुए. एयर टैक्सी ने पटना से भागलपुर का सफर 40 मिनट में तय किया. वापसी में इसे पटना पहुंचने में 35 मिनटों का समय लगा.

चल रही परमिट की प्रक्रिया
स्काइ फिशर के कार्यकारी निदेशक अतुल सिंह ने बताया कि डीजीसीए के दोनों अधिकारियों एमएन शरण व आरपी कश्यप ने उड़ान की तैयारियों का जायजा लिया. उड़ान संतोषप्रद रही. अधिकारी परिचालन सुरखा संबंधित मानक से संतुष्ट दिखे. इन प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद ही नॉन शिडय़ूल ऑपरेटर परमिट निर्गत होगा, जिससे नियमित परिचालन की शुरुआत होगी. उड़ान में कार्यकारी निदेशक अतुल सिंह के साथ प्रबंध निदेशक ऋषिकेश मिश्र, विवेक कुमार और बिहार सरकार के मुख्य विमान परिचालन सह निदेशक संचालन डॉ दीपक कुमार सिंह भी मौजूद रहे. भागलपुर में विमान तल पर डीएम-एसएसपी सहित पूरा जिला प्रशासन मौजूद रहा.

डेढ़ बजे भरी उड़ान
एयर टैक्सी ने दोपहर डेढ़ बजे पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरी और दोपहर 2.10 बजे भागलपुर पहुंची. दोपहर 3.45 बजे भागलपुर से उड़ान भर कर यह शाम 4.20 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंची. विमान के पायलट कैप्टन निखिल अरोड़ा और कैप्टन अनुज थे. सेवा नियमित होने पर स्काइ फिशर की यह एयर टैक्सी नियमित रूप से पटना से गया, बनारस और भागलपुर शहर के लिए उड़ान भरेगी. उड़ान की तैयारी पूरी कर ली गयी है. एयरपोर्ट पर जगह के साथ ही ग्राउंड फोर्स, टेक्नीकल सपोर्ट सब तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें