पटना: बिहार में नयी तकनीक से सिग्नेचर बिल्डिंग बनेंगे. ये बिल्डिंग भूकंपरोधी होंगे. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियोजन भवन के कार्यारंभ समारोह में ‘अधिवेशन भवन’ का उद्घाटन भी किया.
500 करोड़ में बनेगा सभ्यता द्वार : उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में बिहार में कई महत्वपूर्ण भवनों का निर्माण होगा. अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर सह ज्ञान भवन का निर्माण चल रहा है. हज भवन, अब्दुल क्यूम अंसारी भवन व गुलाम सरवर भवन बन चुके हैं. गांधी मैदान के पास एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट और गांधी संग्रहालय के बीच कन्वेंशन सेंटर बनेगा. इसमें पांच हजार की बैठान क्षमतावाला सभागार भी बनेगा. कन्वेंशन सेंटर में कई तरह की प्रदर्शनी भी लगेंगी. गंगा तट पर सभ्यता द्वार का निर्माण कराया जायेगा. सभ्यता द्वार प्रोजेक्ट को सरकार ने मंजूरी दे दी है. इसके निर्माण में अधिक-से-अधिक लोहे का इस्तेमाल होगा. 18 हजार टन लोहे का इसमें प्रयोग होगा. सभ्यता द्वार के निर्माण पर 500 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यहां हजारों वाहन लगाने के लिए पार्किग स्थल भी बनेगा. साथ ही यहां फूड-कोर्ट भी बनेगा, जहां दक्षिण भारत, पंजाब और बिहार के तरह-तरह के व्यंजन मिलेंगे.
गैर सरकारी कार्यक्रम भी होंगे : जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर बना भव्य ‘अधिवेश भवन’ किसी भी कार्यक्रम के लिए सुलभ होगा. इसमें गैर सरकारी कार्यक्रम भी होंगे. मुख्यमंत्री ने इसका रेट तय करने और सूचना जारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को नियोजन भवन का काम समय सीमा के अंदर कराने के लिए कहा.
तीन पुस्तकों का विमोचन : समारोह में उन्होंने कला-संस्कृति विभाग की तीन पुस्तकों क्रमश: ‘दीना भद्री’, ‘ मंजूषा-कला’ और ‘बुकानन रिपोर्ट’ का विमोचन भी किया. इसके अलावा उन्होंने पंत पाकड़ और गोटेश्वर धाम के पीपल वृक्ष की पेंटिंग का भी लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि बिहार में कला-संस्कृति और साहित्य के क्षेत्र में भी कई काम हो रहे हैं. सरकार ने अपने स्तर पर कई इलाकों में खुदाई भी शुरू की है.
भवन निर्माण मंत्री दामाोदर रावत ने कहा कि विभाग कई महत्वपूर्ण भवनों का निर्माण करा रहा है. विभाग मुख्यमंत्री के सोच को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है. विभाग के सचिव चंचल कुमार ने कहा नियोजन भवन भूकंपरोधी होगा. कार्यक्रम का संचालन भवन निर्माण विभाग के भू-संपदा पदाधिकारी विनोद चौधरी कर रहे थे. मौके पर सीएम के सांस्कृतिक सलाहकार पवन वर्मा, अंजनी कुमार, गंगा कुमार व विधायक पूनम देवी भी मौजूद थी.