पटना: बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर भाजपा को जीत मिलेगी. 20 नवंबर तक सभी क्षेत्रों में लोकसभा सम्मेलन होगा. गया व पूर्णिया सहित पांच जिलों में बड़ी रैलियां होगी. उक्त बातें शुक्रवार को सांसद व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एम वेंकैया नायडू ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कही. नायडू कहा कि देश का मूड नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का है. जनता कांग्रेस को छुट्टी देना चाहती है.
दागी नेताओं को बचाने का अध्यादेश लाने का भाजपा ने प्रारंभ में ही विरोध किया था. राहुल गांधी ने इस पर जो बयान दिया, उसकी भाषा कैसी थी? सोनिया गांधी कहती हैं कि पीएम का भाजपा मजाक उड़ाती है, लेकिन राहुल के बयान के बाद यह साफ हो गया कि पीएम का मजाक कौन उड़ा रहा है. राहुल ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, वैसा तो कभी विपक्ष ने भी नहीं किया. उन्होंने कहा कि टू-जी घोटाला, कॉमन वेल्थ घोटाला व कोयला घोटाले के सामने बिहार का चारा घोटाला कुछ भी नहीं है. चारा घोटाले की तरह अन्य घोटालों पर भी फैसले का जनता को इंतजार है.भाजपा की जब सरकार बनेगी, तब होगा यह.
भाजपा के लिए खुला मैदान : बिहार के बारे में उन्होंने कहा कि यहां तो भाजपा के लिए मैदान खुला है. जदयू कांग्रेस के नजदीक जा रहा है. कांग्रेस विरोधी लहर का लोकसभा चुनाव में भाजपा को लाभ मिलेगा. देश भर में सन 77 जैसी लहर है.
राजद के कई नेता भाजपा में : राजद के पूर्व विधायक दीनबंधु यादव व गया जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सीताराम यादव सहित कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता ग्रहण करनेवालों में सुपौल के राजद नेता जयप्रकाश यादव, गया के मुकेश सिंह, जीतेंद्र सिंह, बाल किशुन यादव, जिला पार्षद रीता देवी, इंदु देवी, आशा देवी आदि शामिल थे.