पटना: प्रदेश राष्ट्रीयवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि युवा वर्ग को रोजगार प्रदान करने का लॉलीपॉप दिखा कर दिगभ्रमित किया जा रहा है.
उन्होंने प्रदेश युवा राकांपा की टीम की घोषणा करते हुए कहा कि राकांपा युवाओं को संगठित करने अभियान चलायेगी. उन्होंने किसलय किशोर को प्रदेश युवा राकांपा अध्यक्ष, डा तमन्ना को कार्यकारी अध्यक्ष एवं ज्ञान प्रकाश को वरीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया. इन नामों की अनुशंसा युवा राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव झा द्वारा की गयी है.
नागमणि ने कहा कि बिहार के युवा लालू व नीतीश से ठगा हुआ महसूस कर रहे है. राकांपा ही युवाओं का सपना साकार करेगी. बुधवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में युवा नेताओं के साथ गांधी जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पार्टी नेताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तस्वीर पर फूल-माला अर्पित की.
साथ ही गांधीजी के बताये अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल किशोर झा, मनोरंजन कुशवाहा, नीतू सिंह, शकील अहमद सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में भी गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा एवं प्रदेश अध्यक्ष डा अरुण कुमार ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.