पटना: बाइपास थाना क्षेत्र के रानीपुर पैजावा में एनएच-30 पर मारुति कार से अपराधियों को हथियार पहुंचाने जा रहे दो हथियार तस्करों को पुलिस ने पकड़ लिया. इनके पास से दो देसी पिस्तौल, पांच कारतूस, तीन नाइन एमएम की पिस्टल, 15 नाइन एमएम की कारतूस व तीन मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार अपराधियों में प्रमोद कुमार (स्वान बिगहा, गया) व निप्पू सिंह (वोचारा ओपीडी, सिविल लाइन, गया) शामिल हैं.
सीट के अंदर मिले हथियार
एसएसपी मनु महाराज को गुप्त सूचना मिली कि मारुति से दो व्यक्ति किसी आपराधिक गिरोह को हथियार की सप्लाइ करने जा रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस टीम ने बाइपास के रानीपुर पैजावा के पास घेराबंदी की और मारुति कार को रोका. कार की जब तलाशी ली गयी, तो सीट के अंदर से सारे हथियार बरामद कर लिये गये. इन लोगों ने हथियार को सीट के अंदर रखा था और अच्छे तरीके से फिर से सिलाई कर ली थी, ताकि चेकिंग के बाद भी पुलिस को इसकी जानकारी नहीं मिल सके. हथियार मिलते ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
गया से लाते हैं हथियार
बरामद हथियार इन दोनों ने गया से लाया था. इससे स्पष्ट है कि गया में हथियारों की सप्लाइ करनेवाला एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है. इस बरामदगी की जानकारी गया पुलिस को भी दे दी गयी है. बताया जाता है कि गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. एसएसपी मनु महाराज के अनुसार ये लोग अपराधियों एवं नक्सलियों को हथियारों व कारतूस की सप्लाइ करते थे.