10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को भयभीत करके चुनाव नहीं जीत सकते मोदीः कांग्रेस

पटना: कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की आज बखिया उधेडते हुए गुजरात में उनके विकास के दावे को गलत ठहराया और कहा है कि मोदी गुजरात के विकास को बढा-चढाकर पेश कर और लोगों को भयभीत कर चुनाव नहीं जीत सकते.कांग्रेस के राष्टीय प्रवक्ता भक्त चरण दास ने आज यहां पत्रकारों से बात करते हुए […]

पटना: कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की आज बखिया उधेडते हुए गुजरात में उनके विकास के दावे को गलत ठहराया और कहा है कि मोदी गुजरात के विकास को बढा-चढाकर पेश कर और लोगों को भयभीत कर चुनाव नहीं जीत सकते.कांग्रेस के राष्टीय प्रवक्ता भक्त चरण दास ने आज यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रदेश के विकास को बढा-चढाकर पेश कर और लोगों को भयभीत करके देश का प्रधानमंत्री नहीं बन सकता.

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर उन्हें अहंकारी और विभाजनकारी तत्व बताते हुए उन्होने आरोप लगाया कि गुजरात के मुख्यमंत्री के हाथ 2002 के दंगे से सने हुए हैं तथा वह जनता के बीच दंगा का भय उत्पन्न कर अपने को देश का अगला प्रधानमंत्री पद बनाने के प्रयास में लगे हुए हैं पर उनकी यह मंशा चूर-चूर हो जाएगी.उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी की विफलता के कारण वर्ष 2002 में गुजरात में हुआ दंगा नियंत्रित नहीं हो पाया और इसे अमेरिका सहित अन्य देशों ने मानवाधिकार का उल्लंघन मानते हुए उन्हें अपने देश भ्रमण करने के लिये वीजा देने से इंकार कर दिया.

दास ने आश्चर्य जताया कि जिस व्यक्ति को विदेश भ्रमण का वीजा नहीं मिल सकता वह देश का प्रधानमंत्री बनने के सपने कैसे देख सकता है.उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी अपने को भाजपा के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करवाकर राष्ट्रपति चुनाव के तर्ज पर अपने को चुने जाने के लिए देश की जनता को बाध्य करने का प्रयास कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें