पटना: कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की आज बखिया उधेडते हुए गुजरात में उनके विकास के दावे को गलत ठहराया और कहा है कि मोदी गुजरात के विकास को बढा-चढाकर पेश कर और लोगों को भयभीत कर चुनाव नहीं जीत सकते.कांग्रेस के राष्टीय प्रवक्ता भक्त चरण दास ने आज यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रदेश के विकास को बढा-चढाकर पेश कर और लोगों को भयभीत करके देश का प्रधानमंत्री नहीं बन सकता.
नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर उन्हें अहंकारी और विभाजनकारी तत्व बताते हुए उन्होने आरोप लगाया कि गुजरात के मुख्यमंत्री के हाथ 2002 के दंगे से सने हुए हैं तथा वह जनता के बीच दंगा का भय उत्पन्न कर अपने को देश का अगला प्रधानमंत्री पद बनाने के प्रयास में लगे हुए हैं पर उनकी यह मंशा चूर-चूर हो जाएगी.
दास ने आश्चर्य जताया कि जिस व्यक्ति को विदेश भ्रमण का वीजा नहीं मिल सकता वह देश का प्रधानमंत्री बनने के सपने कैसे देख सकता है.