पटना : केंद्रीय कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री तारिक अनवर ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को आरएसएस का भाजपा पर थोपे हुए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बताते हुए आज दावा किया कि मोदी में सभी संप्रदाय, समुदाय और वर्ग को साथ लेकर चलने की क्षमता नहीं है.यहां तीसरे भारतीय फसल सम्मेलन 2013 का आज उद्घाटन करने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर पूछे जाने पर तारिक ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को आरएसएस का भाजपा पर थोपा हुआ प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बताते हुए आज दावा किया कि मोदी में सभी संप्रदाय, समुदाय और वर्ग को साथ लेकर चलने की क्षमता नहीं है.
तारिक ने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतत्व में मौजूद नेताओं को नकार कर क्षेत्रीय राजनीति में सक्रिय एक नेता को आगे लाया जाना निराशा में डूब चुकी भाजपा की केंद्र में सत्ता में आने की एक आखिरी कोशिश है.
उन्होंने कहा कि भाजपा में विरोध के बावजूद आरएसएस ने जिस प्रकार से मोदी को भाजपा पर थोपा उससे यही लगता है कि उस दल जो भी निर्णय लिए जाते हैं, वह आरएसएस के मर्जी से लिए जाते हैं और उसके बिना भाजपा एक कदम भी आगे नहीं चल सकती.