पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बौद्ध नेताओं को आश्वासन दिया कि बोधगया में जुलाई में हुए सिलसिलेवार धमाकों की पुनरावृति रोकने के लिए कड़े सुरक्षा उपाए किये गये हैं. कुमार ने यहां बौद्ध स्मृति पार्क में 39 देशों के 200 से अधिक बौद्धधर्मावलिंबयों से कहा, ‘‘पवित्र धर्मस्थल और बोधगया में सिलसिलेबार बम धमाके ने हमें भौंचक्का बना दिया. किसी ने भी कभी यह कल्पना नहीं की थी कि दुनिया को शांति का संदेश देने के लिए पहचाने जाने वाले स्थान पर कोई हमला करेगा.’’
कुमार ने अमेरिका, रुस, आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, जापान, थाईलैंड, भूटान, श्रीलंका, नेपाल, अफगानिस्तान एवं जर्मनी से आए बौद्धधर्मावलंबियों से कहा, ‘‘यह चेतावनी है. हम इस घटना को बहुत गंभीरता से लेते हैं और हमने सुरक्षा कदम उठाए हैं ताकि भविष्य में ऐसी चीजें न हों.’’