सीतामढी : बिहार के सीतामढी जिला के डुमरा थाना अंतर्गत परोहा मठ पर आयोजित जन्माष्टमी पूजा के छठे दिन कल शाम बांटे गये प्रसाद को खाने से 36 लोग बीमार पड गये.
डुमरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक श्याम सुंदर प्रसाद ने बताया कि बीमार पडे लोगों में 14 बच्चे भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि प्रसाद खाने के बाद इन लोगों को उल्टी की शिकायत होने पर उन्हें इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था और अब सभी खतरे से बाहर हैं.