पटना: एयरपोर्ट के पश्चिमी छोर पर मंगलवार की देर शाम अपराधियों ने मठियापुर, दानापुर के शिक्षक विद्यानंद सिंह को गोली मार दी. गोली उनके पेट में लगी है. उन्हें पीएमसीएच में भरती कराया गया है, जहां डॉक्टरों से ऑपरेशन कर गोली को निकाल दिया है. उनकी हालत अब खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
सचिवालय थानाध्यक्ष जीडी तिवारी के मुताबिक विद्यानंद सिंह मठियापुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद को भी संभाल रहे हैं. उनका कहना है कि बाइक लूटने के चक्कर में अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी है. बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. हालांकि, जांच के क्रम में इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. उनकी बाइक व सारा सामान सही-सलामत है.
सब्जी लाने गये थे : गीता
श्री सिंह की पत्नी गीता देवी ने बताया कि वे शाम चार बजे स्कूल से घर लौटे थे. करीब पांच बजे घर से निकले और बताया कि एक घंटा में सब्जी लेकर लौट आयेंगे. उनके दोस्तों से गोली लगने की जानकारी मिली. उन्होंने गोली लगने के बाद हिम्मत नहीं हारी और दोस्तों को फोन कर घटना के संबंध में सूचित कर दिया था. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि किसी ने उनकी बाइक को रोका. दोनों में कुछ देर बकझक हुई. इसके बाद उसने गोली मार दी और निकल गया.