12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई-पुणे से घर आना मुश्किल

पटना: मुंबई व पुणो में रहनेवाले बिहारियों के लिए दशहरे में घर लौटना बहुत ही मुश्किल हो गया है. 5 से 14 अक्तूबर तक दशहरे का त्योहार मनाया जायेगा, मगर उस अवधि में इन महानगरों से पटना आनेवाली ट्रेनों में सीटें पहले ही फुल हो चुकी हैं. खास बात है कि पांच अक्तूबर से पहले […]

पटना: मुंबई व पुणो में रहनेवाले बिहारियों के लिए दशहरे में घर लौटना बहुत ही मुश्किल हो गया है. 5 से 14 अक्तूबर तक दशहरे का त्योहार मनाया जायेगा, मगर उस अवधि में इन महानगरों से पटना आनेवाली ट्रेनों में सीटें पहले ही फुल हो चुकी हैं. खास बात है कि पांच अक्तूबर से पहले और 14 अक्तूबर के बाद इन ट्रेनों में आसानी से आरक्षण मिल रहा है.

मुंबई से पटना के लिए तीन ट्रेनें
मुंबई से पटना जंकशन के लिए तीन ट्रेनें चलती हैं. इनमें दो गाड़ियां 13202 कुर्ला एक्सप्रेस और 12141 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस दैनिक, जबकि 15645 गुवाहटी एक्सप्रेस द्विसाप्ताहिक ट्रेन है. इन तीनों ट्रेनों में 25 से लेकर 250 तक वेटिंग लिस्ट है.

इसी तरह, पुणो से पटना आनेवाली एकमात्र ट्रेन में भी एक अक्तूबर से चार अक्तूबर तक आरएसी, जबकि उसके बाद पांच से 12 अक्तूबर तक लंबी वेटिंग लिस्ट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें