11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्दनीबाग स्टेडियम के बाहर महिला अभ्यर्थियों का हंगामा

पटना: गर्दनीबाग स्टेडियम के बाहर महिला अभ्यर्थियों ने हंगामा किया. उन लोगों का कहना था कि सिपाही बहाली को लेकर हो रही दौड़ के दौरान गड़बड़ी की जा रही है. हालांकि वहां पर मौजूद पुलिस टीम ने स्थिति संभाल ली और समझा-बुझा कर उन्हें शांत कराया. वे लोग आरोप लगा रही थी कि उनसे कमजोर […]

पटना: गर्दनीबाग स्टेडियम के बाहर महिला अभ्यर्थियों ने हंगामा किया. उन लोगों का कहना था कि सिपाही बहाली को लेकर हो रही दौड़ के दौरान गड़बड़ी की जा रही है. हालांकि वहां पर मौजूद पुलिस टीम ने स्थिति संभाल ली और समझा-बुझा कर उन्हें शांत कराया. वे लोग आरोप लगा रही थी कि उनसे कमजोर अभ्यर्थी का सेलेक्शन हो गया, लेकिन उनका नहीं हुआ. वहां पहुंचे गर्दनीबाग थानाध्यक्ष बी के चौहान ने समझाया कि वे भी दौड़ में पिछड़ गयी हैं और कुछ ही देर में आपके सामने होंगी. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को इस बात की समस्या थी कि दूसरों का हो रहा है और उनका नहीं हुआ. हालांकि थानाध्यक्ष ने हंगामे से इनकार किया है.

स्कॉलर के माध्यम से पास की परीक्षा, पकड़ी गयी

बिहारशरीफ की कंचन ने स्कॉलर के माध्यम से लिखित परीक्षा पास की थी, पर वह दौड़ में खुद पहुंची. आवेदन व दस्तावेज की जब जांच की गयी, तो वह पकड़ी गयी. गर्दनीबाग पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

फर्जी सर्टिफिकेट के साथ पकड़ा गया अभ्यर्थी

दीघा आइटीआइ में लगे नियोजन मेले में नौकरी के लिए फर्जी सर्टिफिकेट लेकर पहुंचे अभ्यर्थी संतोष कुमार को पकड़ लिया गया. वह अनिसाबाद का रहनेवाला है. जांच के क्रम में उसका आइटीआइ का सर्टिफिकेट गलत निकला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें