पटना: लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने कहा कि अगले चुनाव में बिहार में राजद-लोजपा गंठबंधन व भाजपा के बीच ही टक्कर होगी. जदयू का नामोनिशान नहीं रहेगा. उन्होंने श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित युवा सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने का आह्वान किया.
सितंबर से जिलों में सम्मेलन
पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता से डर गये हैं. सूबे में कई बड़ी घटनाएं हुईं, पर वह कहीं नहीं गये. उन्हें लगता है कि जनता हंगामा कर देगी. लोजपा अभी दो कदम पीछे हटी है, जल्द ही वह आठ कदम आगे जायेगी. कोई हमें कमजोर समझने का भ्रम न पाले. सितंबर से जिलों में
युवा सम्मेलन होगा, जिसकानेतृत्व पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान करेंगे. इसकी शुरुआत नालंदा में तीन सितंबर से होगी. कार्यकर्ता पैदल, साइकिल व वाहन से भ्रमण करेंगे.
पारित हुए दो प्रस्ताव
सम्मेलन में राष्ट्रीय युवा आयोग गठन करने व काम के अधिकार को मौलिक अधिकार में शामिल करने का प्रस्ताव पारित हुआ. मौके पर युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सर्राफ, विधायक जाकिर अनवर, पूर्व सांसद रामचंद्र पासवान, काली पांडेय के अलावा सत्यानंद शर्मा, राघवेंद्र सिंह कुशवाहा, विजेंद्र चौधरी, विजय सिंह, ललन सिंह, सिद्धार्थ, अनिल कुमार साधु, रोहित कुमार सिंह, ललन कुमार चंद्रवंशी, संजीव सरदार आदि ने अपनी बात रखी.