पटना: राजधानी की सड़कों पर जल्द ही डेढ़ दर्जन नयी महिला ऑटोचालक दिखेंगी. इन महिलाओं को डीटीओ कार्यालय ने सोमवार को लर्निग लाइसेंस उपलब्ध कराया. डीटीओ दिनेश कुमार राय ने सामूहिक रूप से लर्निग बांटते हुए कहा कि इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी. उनके स्टीयरिंग संभालने से सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या पर भी लगाम लगेगा.
पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ के सचिव नवीन कुमार मिश्र ने कहा कि लर्निग लाइसेंस प्राप्त महिलाओं के लिए वेटनरी कॉलेज मैदान में दो से छह सितंबर तक विशेष प्रशिक्षण शिविर लगेगा. इन महिला चालकों को हर रविवार को दोपहर में ढाई घंटे मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी दी जायेगी. यह ट्रेनिंग जीटीसी क्लब की ट्रेनर नेहा कुमारी नि:शुल्क देंगी.
ऑटो लोन के लिए भी जल्द आवेदन दिया जायेगा. ऑटो चलाने की इच्छुक महिलाएं मोबाइल नंबर 9308784614 पर संपर्क कर सकती हैं. मौके पर पप्पु प्रसाद, चुन्नु सिंह, वेदानंद झा, गुड़िया सिन्हा, सरिता पांडेय मौजूद थीं.