पटना: बिहार भाजपा ने अगामी 9 सितम्बर को अहमदाबाद में आयोजित होने वाले ग्लोबल कृषि सम्मेलन में भाग लेने के लिए 126 किसानों को भेजने के लिये नरेंद्र मोदी द्वारा दिये गये न्योते को प्रदेश सरकार द्वारा ठुकराए दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है.
गुजरात सरकार ने अहमदाबाद में आयोजित उक्त तीन दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए बिहार के विभिन्न जिलों से 126 किसानों को भेजे जाने का अनुरोध किया था.गुजरात सरकार ने यह भी वादा किया था कि अहमदाबाद आने वाले इन किसानों का वह यात्रा और अन्य खर्च भी वहन करेगी.
सुशील मोदी ने कहा कि विकास के बीच राजनीति को नहीं लाया जाना चाहिए और अगर ऐसा ही जारी रहा तो वह दिन दूर नहीं जब नीतीश बिहार से किसी को भी गुजरात जाने की अनुमति नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि गुजरात में आयोजित होने वाले उक्त किसान सम्मेलन में भाग लेने पर बिहार के किसान कृषि क्षेत्र की आधुनिक बातों से अवगत होते. सुशील मोदी ने कहा कि उक्त सम्मेलन में भाग लेने के लिए बिहार भाजपा विभिन्न जिलों से किसानों को अपने स्तर पर अहमदाबाद भेजेगी.