पटना/नयी दिल्ली: शहीदों पर विवादास्पद बयान देनेवाले मंत्रियों नरेंद्र सिंह व डॉ भीम सिंह को जदयू ने माफी दे दी है. मंगलवार को नयी दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने इस पर आधिकारिक निर्णय लिया. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि दोनों मंत्रियों से राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 11 अगस्त को नोटिस देकर लिखित जवाब मांगा था.
सात दिनों के भीतर उन्होंने जवाब दे दिया. सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के बाद दोनों मंत्रियों ने कबूल किया कि उनके बयान से शहीदों के परिवारों को जो कष्ट हुआ है, उसका उन्हें दुख है. मंत्रियों ने भविष्य में इस तरह का बयान न देने की बात भी कही है. प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नोटिस में यह भी कहा था कि भविष्य में अगर उन्हें प्रदेश स्तरीय कोई बयान देना है, तो इसकी अनुमति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लें.
राष्ट्रीय स्तर या विदेश नीति से संबंधित बयान देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष से अनुमति लेनी होगी. लिखित जवाब में दोनों मंत्रियों ने अध्यक्ष के आदेश का भविष्य में पूरी तरह पालन करने व संवेदनशील मुद्दों पर प्रतिक्रिया देते समय सावधानी बरतने का आश्वासन दिया है. बैठक में अरुण कुमार श्रीवास्तव, सांसद आरसीपी सिंह, जावेद रजा, अशफाक अहमद व विरेंद्र बिधूडी ने भी भाग लिया.