पटना : शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि विश्वविद्यालयों व अंगीभूत कॉलेजों के रिटायर्ड कर्मियों, जिनकी उम्र 80 वर्ष अथवा इससे अधिक है, उन्हें पेंशन, पारिवारिक पेंशन व महंगाई भत्ते की बकाया राशि का एकमुश्त भुगतान किया जायेगा.
विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. वर्ष 2012-13 में बकाया राशि का 15 फीसदी, 2013-14 में 40 फीसदी व 2014-15 में 45 फीसदी भुगतान करने का निर्णय पहले ही लिया गया था.
लेकिन, 80 वर्ष अथवा उससे अधिक उम्र के रिटायर्ड कर्मियों के लिए इस नियम में शिथिलता बरती गयी है. पहले किये गये भुगतान की राशि काट ली जायेगी. लंबे समय से यह मामला सरकार के विचाराधीन था, जिस पर सहमति मिलने के बाद आदेश जारी कर दिया गया.