पटना : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में जारी हिंसा के बारे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि दोषारोपण का कोई आधार नहीं है.पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आज आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे नीतीश से किश्तवाड़ में जारी हिंसा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसमें दोषारोपण का कोई आधार नहीं है.
उन्होंने कहा कि सबको मालूम है कि कश्मीर की एक खास स्थिति है और वहां के जो हालत होते हैं, वे कभी सुधरते हैं और कभी कुछ बिगडते हैं.नीतीश ने कहा कि उसके बारे में वहां की सरकार को स्थिति से निपटने का पूरा समय मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह अपनी तरफ से भी जम्मू कश्मीर के लोगों से अपील करते हैं कि वे आपस में सौहार्द बनाकर और आपसी सदभाव को कायम रखें.
नीतीश ने कहा कि इस देश में किसी के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं है और हम सब मिलकर भारत को मजबूत करना चाहते हैं.उन्होंने कहा कि जहां तक भारत को मजबूत करने की बात है तो देश के हर हिस्से का विकास होना चाहिए. आपसी सदभाव कायम रहे.
नीतीश ने कहा कि पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की धूम है और इस अवसर पर यहां कल कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे और इसमें सभी लोगों को उल्लास के साथ भाग लेना है.उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्र नायकों ने अपनी कुर्बानी देकर आजादी हासिल की है. इस आजादी को अक्षुण्ण रखना है और आजादी के मकसद को पूरा करना है.
नीतीश ने कहा कि राजनीतिक आजादी के साथ-साथ लोगों को सामाजिक एवं आर्थिक आजादी हो और स्वतंत्रता दिवस पर यही संकल्प है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के घर तक विकास की किरण पहुंचे.