11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लाख पदों पर स्थायी बहाली

पटना: अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो साल के अंत तक मैट्रिक व इंटर योग्यतावाले दो लाख पदों पर स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इसे लेकर विभागों ने सेवा संवर्ग नियमावली बनाने का काम शुरू कर दिया है. पर्यावरण एवं वन विभाग ने नियमावली बना कर उसे कैबिनेट से मंजूरी भी दिला दी […]

पटना: अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो साल के अंत तक मैट्रिक व इंटर योग्यतावाले दो लाख पदों पर स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इसे लेकर विभागों ने सेवा संवर्ग नियमावली बनाने का काम शुरू कर दिया है. पर्यावरण एवं वन विभाग ने नियमावली बना कर उसे कैबिनेट से मंजूरी भी दिला दी है. विभाग में वनपाल व क्षेत्र पदाधिकारी के पदों पर स्थायी नियुक्ति होनी है.

जिला स्तरीय कार्यालयों के लिए भी सेवा संवर्ग नियमावली बन कर तैयार है. 13 अगस्त को सामान्य प्रशासन विभाग की अध्यक्षता में होनेवाली बैठक में इसे अंतिम रूप दिया जायेगा. इसके बाद मंत्रिमंडल से मंजूरी दिला कर अधिसूचित किया जायेगा.

21 मई को बनी थी नयी नीति
21 मई को मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया था कि जिन विभागों में नियुक्ति होनी है, वे सेवा संवर्ग संशोधन नियमावली बनाएं. प्रावधान यह भी था कि जो लोग अभी संविदा पर काम कर रहे हैं, उन्हें स्थायी नियुक्ति के समय प्राथमिकता व उम्र सीमा में छूट दी जायेगी. नियमावली बना कर एक साल के अंदर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. जब तक स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी नहीं कर ली जाती, संविदा पर नियोजन का अधिकार विभागों को दिया गया था.

अप्रैल तक पूरी होगी प्रक्रिया
सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डॉ धर्मेद्र सिंह गंगवार का कहना है कि सेवा संवर्ग नियमावली बनाने का काम चल रहा है. विभागों द्वारा रिक्तियों को चिह्न्ति किया जा रहा है. कई विभागों ने रिक्तियों की सूचना बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग को भेजी है. मार्च-अप्रैल, 2014 तक स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें