Advertisement
राजेंद्र बाबू की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे नीतीश कुमार
पटना: आज भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की 52वीं पुण्यतिथि है. इस अवसर पर उन्हें राष्ट्र ने श्रद्धांजलि अर्पित की. पटना शहर में गंगा के किनारे महाप्रयाण घाट स्थित, डॉ राजेंद्र प्रसाद के समाधि स्थल पर देश के प्रथम राष्ट्रपति को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित की.मुख्यमंत्री ने आगंतुक पुस्तिका में डॉ […]
पटना: आज भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की 52वीं पुण्यतिथि है. इस अवसर पर उन्हें राष्ट्र ने श्रद्धांजलि अर्पित की. पटना शहर में गंगा के किनारे महाप्रयाण घाट स्थित, डॉ राजेंद्र प्रसाद के समाधि स्थल पर देश के प्रथम राष्ट्रपति को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित की.मुख्यमंत्री ने आगंतुक पुस्तिका में डॉ राजेंद्र प्रसाद की स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका का जिक्र करते हुए लिखा कि संविधान के निर्माण में भी उनकी महती भूमिका थी जिसे सदैव याद किया जायेगा.
नीतीश ने कहा कि डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने स्वतंत्रता संग्राम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और देश के सर्वोच्च पद पर आसीन हो कर बिहार को गौरवान्वित किया.इस अवसर पर भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी तथा बिहार के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी की ओर से एडडीकैम्प राकेश दुबे, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी की ओर से पटना के जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पटना प्रमंडल आयुक्त ईएलएसएन बाला प्रसाद ने डॉ राजेंद्र प्रसाद की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की.
देश के प्रथम राष्ट्रपति की स्मृति में कुछ पल का मौन भी रखा गया.बिहार में सीवान जिले के जीरादेई गांव में 3 दिसंबर 1884 को जन्मे, अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के साथ स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े रहे. वे संविधान निर्माण के लिए गठित संविधान सभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे.
वर्ष 1951 में देश के प्रथम राष्ट्रपति चुने गए राजेंद्र प्रसाद 1957 में दोबारा इस पद पर आसीन हुए. उनका 28 फरवरी 1963 को निधन हो गया था. पटना के बांस घाट में उनकी पार्थिव देह अग्नि को समर्पित की गयी थी जहां उनकी समाधि है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement