पटना: अनुसूचित जाति एवं जनजाति के योग्य परिवारों का नाम फिर से बीपीएल सूची में शामिल किया जायेगा. ऐसे परिवारों का नाम उन पंचायतों की बीपीएल सूची में जोड़ा जायेगा, जहां पर इंदिरा आवास की मूल प्रतीक्षा सूची के माध्यम से अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सभी लाभार्थियों को आवास का लाभ मिल चुका है.
इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग ने सभी उप विकास आयुक्तों को अप्रैल में ही निर्देश दिया था, लेकिन अभी तक किसी ने विभाग को ऐसे परिवारों की सूची नहीं भेजी. विभाग ने अब सूची भेजने की अंतिम तिथि 15 अगस्त निर्धारित कर दी है. विभाग द्वारा निर्धारित फॉर्मेट भेजा गया है, जिसमें रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया है.
इसमें प्रखंड का नाम, आवेदनों की संख्या, विशेष अभियान में शामिल बीपीएल परिवारों की संख्या, प्रतीक्षा सूची में शामिल परिवारों की संख्या व कितने परिवारों को इंदिरा आवास की स्वीकृति दी गयी आदि हैं. इन सबकी जानकारी विभाग ने मांगी है.