नयी दिल्ली: बिहार में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम पर भाजपा करीबी नजर रखे हुए है और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राज्य के वरिष्ठ नेताओं के साथ स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. पार्टी ने नीतीश कुमार पर एक ‘महादलित’ के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया.
Advertisement
बिहार के घटनाक्रम पर भाजपा नेतृत्व रखे हुए है नजर
नयी दिल्ली: बिहार में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम पर भाजपा करीबी नजर रखे हुए है और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राज्य के वरिष्ठ नेताओं के साथ स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. पार्टी ने नीतीश कुमार पर एक ‘महादलित’ के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया. राज्य में जदयू की बैठक में […]
राज्य में जदयू की बैठक में नीतीश कुमार को आज मांझी के स्थान पर पार्टी के विधायक दल का नेता चुन लिया गया. इससे पहले मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राज्यपाल से राज्य विधानसभा भंग करने की सिफारिश की.भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य में उभरते राजनीतिक घटनाक्रम की समीक्षा की जहां पार्टी जदयू से गठबंधन टूटने के बाद वापसी की कोशिश कर रही है. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, पार्टी महासचिव भुपेन्द्र सिंह और पार्टी के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव शामिल हुए.
यादव ने कहा, ‘‘ हम बिहार की स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है. नीतीश कुमार ने एक महादलित जीतन राम मांझी के साथ अन्याय किया है.’’ पार्टी नेता सुशील कुमार मोदी ने भी कहा कि पार्टी बिहार की स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है. पार्टी के वरिष्ठ नेता जहां कुछ कहने से बच रहे हैं, वहीं सूत्रों ने बताया कि मांझी दिल्ली में भाजपा नेताओं से मिल सकते हैं और वह पटना से रवाना हो गए हैं.
इससे पहले आज दिन में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और अनंत कुमार ने पार्टी कार्यालय में शाह और यादव से मुलाकात की और बिहार की स्थिति पर चर्चा की.शाह ने देर शाम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement