पटना : भाजपा और जदयू में अलगाव के बाद दोनों दलों में कडवाहट बढती जा रही है और भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगले चुनाव में उसकी (भाजपा की) हालत समझा देने की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि यह बात जदयू पर ही लागू होगी. कुमार की कल राज्य विधानसभा में की गयी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि वास्तव में ऐसी स्थिति जदयू की होगी.
मुख्यमंत्री ने कल भाजपा के संदर्भ में ‘पुन: मूषको भव:’ की टिप्पणी की थी. यादव ने कहा कि वर्ष 1998 में जब नीतीश कुमार की समता पार्टी से भाजपा का गठबंधन हुआ था, जो बाद में जदयू में मिल गयी थी, तब उसके मात्र सात विधायक थे जबकि भाजपा के 41 विधायक थे. नीतीश सरकार में सडक निर्माण मंत्री और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की राज्य इकाई के संयोजक यादव ने कहा कि वे लोग आगामी चुनावों में उसी स्थिति में पहुंच जायेंगे.
वरिष्ठ भाजपा विधायक प्रेम कुमार, अरुण कुमार सिन्हा, विनोद नारायण झा, उषा विद्यार्थी और अन्य के साथ संवाददाता सम्मेलन में मौजूद विपक्ष के नेता ने आरोप लगाया कि जदयू और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बीच चोरी छिपे तालमेल हो गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कल साफ साफ राजद विधायकों से उनका साथ देने का आग्रह किया.अब इस चोरी छिपे हुए तालमेल के बारे में और प्रमाण की क्या जरुरत है.
यादव ने यह प्रतिक्रिया नीतीश कुमार के उन आरोपों के जवाब में व्यक्त की जिसमें वे बार बार भाजपा और राजद के बीच सांठ गांठ की बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार में राजनीतिक परिदृश्य साफ होता जा रहा है. जदयू का राजद, कांग्रेस और भाकपा से महागठबंधन होगा और भाजपा एकमात्र विपक्षी पार्टी होगी.