पटना: परिवहन विभाग दो हजार क रोड़ की सालाना राजस्व वसूली कर सकता है. विभाग ने इस बार लक्ष्य से अधिक वसूली करने में सफलता हासिल की है. हालांकि इसी से संतोष नहीं करना है और नये कीर्तिमान बनाने हैं. उक्त बातें मंगलवार को परिवहन मंत्री वृशिण पटेल ने कहीं. मंगलवार को एक समारोह में वे राजस्व वसूली में अव्वल रहे 31 जिला परिवहन पदाधिकारी और सात जिला मोटर यान निरीक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स स्प्रीट से कोई काम किया जाये, तो नतीजे बेहतर होते हैं. मुङो उम्मीद है कि सम्मानित होनेवाले अधिकारी इस काम में और बढ़-चढ़ कर काम करेंगे और विभाग को अच्छा रिजल्ट देंगे.
ढाई वर्षो तक परिवहन विभाग का मंत्री रहते उन्होंने महसूस किया कि यह विभाग बिहार के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. विभागीय अधिकारी-कर्मचारी यदि सार्थक प्रयास करें, तो एक हजार करोड़ की सालाना राजस्व की वसूली हो सकती है. परिवहन पदाधिकारियों की सुरक्षा पर उन्होंने कहा कि विभाग इसकी योजना बना रहा है. अधिकारियों को गाड़ी, चालक और सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने पर विचार हो रहा है. कंप्यूटर और फोन से देने पर मंथन चल रहा है.वाहनों में ओवर लोड रोकने के लिए विभाग को और गंभीरता से काम करने की उन्होंने अपील की.
विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने कहा कि जो लक्ष्य मिला था, उनसे पांच प्रतिशत अधिक हासिल किया गया है. अगले वित्तीय वर्ष के लिए एक हजार करोड़ की राजस्व वसूली का लक्ष्य हासिल करने में भी विभाग सफल होगा. प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह में विभाग के विशेष सचिव रामरूप सिंह, परिवहन आयुक्त अजय कुमार, संयुक्त सचिव अरविंद कुमार तिवारी, अपर परिवहन आयुक्त अजय कुमार सिंह और बलिराम प्रसाद आदि उपस्थित थे.