पटनाः बिहार के कई इलाकों में आज भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक आज रात 9 बजकर दो मिनट में मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, मुंगेर , भागलपुर आदि जिलों में भूकंप के झटके महसूस किये गये.
भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.2 बतायी गयी है. इस भूकंप का केंद्र बिहार-नेपाल सीमा माना जा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार करीब 10 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किये गये.
भूकंप के झटके महसूस करने के बाद लोग घरों से बाहर निकल गये. अबतक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.हालांकि मौसम विभाग भूकंप के किसी तरह के झटके होने की बात से इनकार कर रहा है