मुजफ्फरपुर: एलएन मिश्र बिजनेस मैनेजमेंट कॉलेज के 127 छात्रों ने प्रतिष्ठित कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से इंगलिश स्किल कोर्स में सफलता हासिल की है. हामजा हुसैन नाम के छात्र ने कोर्स में विशेष योग्यता का अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया. इन सभी छात्रों को गुरुवार को ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र ने प्रमाण पत्र देकर हौसला बढ़ाया. कॉलेज परिसर स्थित कैंब्रिज सेंटर से कुल 192 छात्रों ने कोर्स में दाखिला लिया था.
कॉलेज सभागार में आयोजित प्रमाण पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री मिश्र ने कहा कि अंग्रेजी ग्लोबल बिजनेस की भाषा है. बिजनेस मैनेजमेंट के छात्रों को इंगलिश का अच्छा खासा ज्ञान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार के छात्रों को कम्यूनिकेशन स्किल की समस्या रहती है. सब कुछ जानते हुए भी वे अपनी बातों को रख नहीं पाते हैं.
इस कारण उनका चयन बड़े संस्थान में नहीं हो पाता है, लेकिन अब एलएन मिश्र बिजनेस मैनेजमेंट कॉलेज छात्रों के समग्र विकास के लिए सभी तरह का टिप्स दे रहा है. संस्थान में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के सेंटर की स्थापना भी इसी ध्येय से किया गया है. प्रतियोगिता के इस दौर में छात्रों में आत्म विश्वास व इंटरव्यू फेस करने का दम खम होना जरुरी है.
मैनेजमेंट संस्थान का उदे्श्य है कि जिला ही नहीं, पूरे उत्तर बिहार के छात्र कैंब्रिज के पढ़ाई का उठा सकते हैं. इस अवसर पर संस्थान के रजिस्ट्रार केएस शेखर, प्रोफेसर इंचार्ज एसए झा व प्रो नीतू चौधरी उपस्थित थे.